Sidhu Moosewala Ka Bhai : सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप की तस्वीर और वीडियो हुई वायरल, सेम टू सेम सिद्धू के जैसा है उसका भाई

Parvesh Mailk
2 Min Read
Sidhu Moosewala's younger brother Shubhdeep's picture and video went viral, his brother is same to same as Sidhu.

Sidhu Moosewala Ka Bhai : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने अपने सबसे छोटे बेटे शुभदीप की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है। इस फोटो में शुभदीप पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं और हूबहू अपने बड़े भाई सिद्धू मूसेवाला की तरह दिख रहे हैं।

वीडियो में भावुक पल

एक वीडियो में Sidhu Moosewala, उनके माता-पिता और छोटे भाई की कुछ प्यारी तस्वीरों की रील बनाई गई है। वीडियो में भावुक पल है जब सिद्धू के पिता बलकौर सिंह अपने छोटे बेटे शुभदीप को खुद पगड़ी बांधते हुए दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DCEwTtmRHX7/?igsh=azMwd3RvZjE4cGtj

मार्च में जन्मा शुभदीप

मार्च में जन्मे शुभदीप को लेकर परिवार में बड़ी खुशी है। इस वीडियो में नवजात को जन्म देने में मदद कर रहे मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम भी दिखाई दे रही है। बलकौर सिंह केक काटते हुए और अपने बेटे के स्वागत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :   Aaj ka rashifal : इस राशि वालों को होगा धनलाभ, इस राशि वाले आज नशे से रहें दूर, तबियत बिगड़ सकती है, जानिए राशिफल, क्या कहते हैं आपके सितारे

सिद्धू मूसेवाला का असली नाम था शुभदीप

Sidhu Moosewala का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, जिसे अब उनके छोटे भाई ने अपनाया है। इस नाम का चयन माता-पिता द्वारा अपने बेटे की याद को जीवित रखने का संकेत माना जा रहा है।

 

अफवाहों पर परिवार की विनती

Sidhu Moosewala के माता-पिता चरण कौर और बलकौर सिंह ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि परिवार के बारे में फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने परिवार के शुभचिंतकों से अपील की थी कि सही जानकारी परिवार खुद सबके साथ साझा करेगा।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में हुई थी। उनकी अचानक सुरक्षा हटाए जाने के बाद छह हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *