एलपीजी सिलेंडर ने आज फिर दिया ग्राहकों को झटका! गैस सिलेंडर की कीमतों में आया इतने रुपये का उछाल

Clin Bold News
3 Min Read
LPG Price

LPG Price: दिसंबर के पहले दिन ने एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिससे 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 16.50 रुपये का बढ़ोतरी हो गई है। यह बदलाव देशभर के प्रमुख शहरों में लागू हुआ है। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें इस बार स्थिर रखी गई हैं।

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

दिसंबर के पहले दिन, कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है, जिससे बड़े शहरों में भी इसकी कीमतों में बदलाव आया है। अब दिल्ली से लेकर मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तक इन सिलेंडरों के दाम बढ़ गए हैं।

इस बदलाव के साथ ही देशभर के कुछ प्रमुख शहरों में गैस सिलेंडर के दाम में पहले के मुकाबले 16 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अब 19 किलोग्राम का सिलेंडर दिल्ली में 1818.50 रुपये का हो गया है, जबकि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इनकी कीमतें बढ़ी हैं।

ये भी पढ़ें :   Agra-Lucknow Expressway पर सफर होकर सुहाना, बनेगा 8 लेन का, 1939 का बजट स्वीकृत

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह सिलेंडर पहले की तरह दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर उपलब्ध है। घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में स्थिरता के बावजूद, कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी कीमतें

वर्ष 2023 के आखिरी महीनों में, कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका असर व्यापारियों और उद्योगों पर पड़ रहा है, क्योंकि ये सिलेंडर बड़े पैमाने पर होटल, रेस्टोरेंट, और अन्य व्यावसायिक स्थानों द्वारा उपयोग किए जाते हैं।

1 नवंबर को भी 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था

दिल्ली में 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये
कोलकाता में 1850.50 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये
मुंबई में 1692.50 रुपये से बढ़कर 1754 रुपये
चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये

ये भी पढ़ें :   National Highway News : हरियाणा के इस शहर की बदलेगी किस्मत! शहर के लोगों को पहुंचेगा करोड़ों रुपए का फायदा

1 दिसंबर की कीमतें

दिल्ली: 19 किलोग्राम सिलेंडर 1818.50 रुपये
मुंबई: 19 किलोग्राम सिलेंडर 1771 रुपये
कोलकाता: 19 किलोग्राम सिलेंडर 1927 रुपये
चेन्नई: 19 किलोग्राम सिलेंडर 1980.50 रुपये

Share This Article