FD करवाने वालों के लिए गुड न्यूज! इस बैंक में एफडी पर बढ़ी ब्याज दरें, जानें नया रेट और कैसे होगा फायदा

Clin Bold News
3 Min Read
FIx Deposits

Fix Deposits: पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंक, केनरा बैंक ने दिसंबर 2024 से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस नए बदलाव के तहत बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। केनरा बैंक की नई ब्याज दरें 4% से लेकर 7.40% तक हैं, जो बैंक के ग्राहकों को अच्छे रिटर्न का वादा करती हैं।

केनरा बैंक एफडी पर ब्याज दरों का नया पैमाना

केनरा बैंक की नई एफडी रेट्स के अनुसार, बैंक अब विभिन्न टेन्योर पर ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 180 दिन से अधिक के सभी टेन्योर पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा, जिससे उन्हें और भी बेहतर रिटर्न मिलेंगे।

नया ब्याज दर का ब्योरा

7 से 45 दिन- 4%
46 से 90 दिन- 5.25%
91 से 179 दिन- 5.50%
180 से 269 दिन- 6.15%
270 से 1 साल से कम- 6.25%
1 साल- 6.85%
444 दिन- 7.25%
1 साल से अधिक और 2 साल से कम- 6.85%
2 साल से लेकर 3 साल से कम- 7.30%
3 साल से लेकर 5 साल से कम- 7.40%
5 साल से लेकर 10 साल तक- 6.70%

ये भी पढ़ें :   Highway: NHAI बनाएगा 14 किमी लंबी चार लेन सड़क, इन इलाकों मे कनेक्टिविटी पकड़ेगी स्पीड

Canara Bank में एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न

यदि आप ज्यादा रिटर्न की तलाश में हैं, तो केनरा बैंक 3 साल और 5 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज दर (7.40% सामान्य नागरिकों के लिए और 7.90% वरिष्ठ नागरिकों के लिए) ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, बैंक 1 साल के एफडी पर भी अच्छे रिटर्न की पेशकश कर रहा है, जहां सामान्य नागरिकों को 6.85% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% ब्याज मिलेगा।

टैक्स सेवर एफडी पर भी बेहतर ब्याज

केनरा बैंक अपने टैक्स सेवर एफडी पर भी अच्छा ब्याज दे रहा है, जिससे आपको न केवल टैक्स लाभ मिलते हैं, बल्कि अच्छे रिटर्न भी मिलते हैं। टैक्स सेवर एफडी में निवेश करने से 5 साल के लिए आपका पैसा लॉक हो जाता है, और इस अवधि के लिए आपको टैक्स लाभ भी मिलता है।

Share This Article