चंडीगढ़ में आज वाहनों का सफर रहेगा बाधित, जानें वजह

Clin Bold News
2 Min Read
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ में 2 और 3 दिसंबर को होने वाले VVIP मूवमेंट के कारण ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

2 दिसंबर को होने वाला ट्रैफिक डायवर्जन

एयरपोर्ट लाइट पॉइंट
हल्लो माजरा लाइट पॉइंट
पोल्ट्री फॉर्म चौक
ट्रिब्यून चौक
आयरन मार्केट लाइट पॉइंट
गुरुद्वारा चौक
न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)

इसके अलावा, सरोवर पथ पर ओल्ड लेबर चौक (सेक्टर 18/19-20/21), ए.पी. चौक (सेक्टर 7/8-18/19), और हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6-7/8) पर भी ट्रैफिक बाधित रहेगा।

3 दिसंबर को ट्रैफिक डायवर्जन

एयरपोर्ट लाइट पॉइंट
हल्लो माजरा लाइट पॉइंट
पोल्ट्री फार्म चौक
ट्रिब्यून चौक
आयरन मार्केट लाइट पॉइंट
गुरुद्वारा चौक
न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34)

साथ ही, सरोवर पथ पर ओल्ड लेबर चौक, ए.पी. चौक और हीरा सिंह चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट या प्रतिबंधित रहेगा।

ये भी पढ़ें :   1,500 करोड़ की लागत से बन रहा शानदार एक्सप्रेसवे! यह सुविधा बनाएगी इसे अन्य एक्सप्रेसवे से अलग, जानें

ट्रैफिक मूवमेंट की समयसीमा

चंडीगढ़ प्रशासन ने यह अपील की है कि यात्री 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक इन प्रभावित सड़कों पर यात्रा से बचें। इस दौरान VVIP मूवमेंट के कारण इन स्थानों पर यातायात रोक दिया जाएगा।

Share This Article