HSSC ने युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया को बनाया बिल्कुल आसान, फटाफट चेक करें हाल ही में आया बड़ा अपडेट

Clin Bold News
3 Min Read
HSSC

HSSC: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य के युवाओं के लिए अपनी भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, ताकि उन्हें नौकरी के अवसरों की जानकारी समय पर मिल सके और वे आसानी से आवेदन कर सकें। इस नए बदलाव के तहत, अब HSSC किसी भी भर्ती के लिए युवाओं को स्वयं संदेश भेजकर जानकारी देगा। युवाओं को अब विभिन्न भर्तियों के बारे में तुरंत अपडेट्स मिल सकेंगे, जिससे वे अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकेंगे।

HSSC का नया रजिस्ट्रेशन सिस्टम

HSSC ने एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत 10वीं पास करने के बाद युवा HSSC की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें एक यूनिक आईडी मिलेगी, जो उनकी जॉब जॉइन करने तक उपयोगी रहेगी। यह आईडी युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर आने वाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने में मदद करेगी।

युवाओं को कैसे मिलेगा भर्ती की जानकारी?

ये भी पढ़ें :   Haryana Namo Bharat Rapid Rail : दिल्ली से नमो भारत ट्रेन का हरियाणा में होगा विस्तार, यहाँ बनेगे 9 रेलवे स्टेशन, देखिये पूरी डिटेल 

जब युवा अपनी आईडी के साथ शैक्षिक योग्यताओं को अटैच कर देगा, तो HSSC उन्हें उनके योग्यतानुसार भर्तियों के बारे में मैसेज या ई-मेल भेजेगा। इससे युवाओं को समय पर भर्ती की जानकारी मिल सकेगी।

आधिकारिक डाटा

HSSC के पास सभी बेरोजगार युवाओं और उनके जॉब आवेदन की पूरी जानकारी होगी। इससे आयोग को यह पता चल सकेगा कि किस युवा ने किस जॉब के लिए आवेदन किया है। यह डाटा परीक्षा की तैयारी और सिटिंग प्लान को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

सीईटी परीक्षा

HSSC ने सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के आयोजन को भी तेज़ी से बढ़ाने की योजना बनाई है। अब 16 लाख से ज्यादा युवा सीईटी परीक्षा में भाग ले सकते हैं, जबकि पिछले साल 8.5 लाख से अधिक युवा इसमें शामिल हुए थे।

HSSC की नई योजना के फायदे

युवाओं को भर्तियों के बारे में समय पर सूचना मिलने से वे आसानी से आवेदन कर पाएंगे और भर्ती प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। युवाओं को पहले से जानकारी मिल जाने के कारण, आवेदन प्रक्रिया में देरी नहीं होगी और भर्ती समय पर पूरी हो सकेगी। आयोग के पास युवाओं का पूरा डाटा होगा, जिससे भर्ती में भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :   Govt Scheme: मोदी सरकार की यह योजना हुआ कल्याणकारी साबित, लाखों लोगों को मिल चुका लाभ, आप भी करें आवेदन
Share This Article