HTET 2024: आवेदकों के लिए बड़ी खबर! हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 फीस भरने का एक और मौका, चूके आवेदक फटाफट भरें फीस

Clin Bold News
2 Min Read
HTET 2024

HTET 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने उन अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिन्होंने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया था, लेकिन किसी कारणवश वे आवेदन फीस भरने में असमर्थ रहे। बोर्ड ने उन्हें अब फीस जमा करने का एक और अवसर देने का निर्णय लिया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि वे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन तो कर लिया था, लेकिन फीस का भुगतान नहीं कर पाए, उन्हें 12 दिसम्बर 2024 से लेकर 15 दिसम्बर 2024 तक फीस भरने का अवसर मिलेगा। इस अवधि के दौरान अभ्यर्थी अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और फीस का भुगतान कर सकते हैं।

12 दिसम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक आवेदन फार्म को पूर्ण करते हुए ऑनलाइन फीस जमा करने का समय। पहले अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र पूरा करना होगा। इसके बाद, उन्हें अपनी आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से भरनी होगी। यह एक सुनहरा अवसर है उन अभ्यर्थियों के लिए जो किसी कारणवश पहले फीस नहीं भर पाए थे। इस समयावधि में फीस जमा करके वे एचटीईटी 2024 की परीक्षा के लिए योग्य हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   Jind election mudda : स्वास्थ्य सेवाएं : डाक्टरों के 222 में 134 पद खाली, मेडिकल कालेज शुरू होने के बाद राहत की उम्मीद

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय-समय पर BSEH की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर सभी नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहें। इससे वे किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट से वंचित नहीं रहेंगे और सही समय पर अपने आवेदन से संबंधित सभी जरूरी कदम उठा सकेंगे।

Share This Article