Top news headlines : अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा, 400 किलो के वजन का ताला, रामलला की करेगा निगरानी, पढ़ें देश भर के प्रमुख समाचार

Clin Bold News
6 Min Read
InShot 20231230 070710870 scaled

Top news headlines : 21 जनवरी 2024 के मुख्य समाचार

जदयू-राजद गठबंधन का टूटना तय, पशुपति पारस का दावा- नीतीश और लालू के बीच गहरे हुए मतभेद

ललन सिंह के करीबियों की छुट्टी, नीतीश की JDU टीम का ऐलान, 11 महासचिव बनाए गए

त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में लगी भीषण आग, वैष्णो देवी मंदिर के करीब हुआ हादसा

🔸लाइव , हेमंत सोरेन से ईडी ने 7 घंटे तक पूछताछ की, सीएम ने कहा- हमारी सरकार गाजर मूली नहीं।

 

 

स्पीड पोस्ट से मिला उद्धव ठाकरे को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, संजय राउत बोले- ‘भगवान राम देंगे श्राप’

इजरायली स्ट्राइक में ईरान का बड़ा नुकसान, इंटेलिजेंस चीफ, डिप्टी समेत 10 की मौत

फैसला दिल्ली से होगा… पश्चिम बंगाल में सीट शेयर पर अधीर रंजन चौधरी ने TMC को दिया जवाब

धर्म, जाति और पंथ के नाम पर देश को बांट रही है BJP : राहुल गांधी।

 

 

🔸राजनीतिक विरोधियों को डराने, चुप कराने के लिए ED का दुरुपयोग किया जा रहा: शरद पवार

🔸मुस्लिम शख्‍स ने राम मंदिर के लिए शारदा पीठ से भेजा पवित्र जल, PoK से ब्रिटेन के रास्‍ते पहुंचा अयोध्‍या

🔸अमेरिका की सिलिकॉन वैली में दो सरकारी स्कूल विश्व भाषा के रूप में हिंदी की पढ़ाई शुरू करेंगे

ये भी पढ़ें :   Ration Card E-KYC Last Date : इस तारीख तक नहीं करवाई E-KYC तो रद्द हो जाएंगे राशन कार्ड, जानिए जरूरी जानकारी

🔸इंफाल में वॉलेंटियर की हत्या के खिलाफ 48 घंटे बंद:बाजार-दुकानें नहीं खुलीं; प्रदर्शनकारियों ने सड़कें ब्लॉक कीं, कहा- हत्यारे तुरंत गिरफ्तार हों

🔸वन नेशन-वन इलेक्शन:हर 15 साल में सिर्फ EVM पर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे, लोकसभा-विधानसभा के लिए अलग मशीनें लगेंगी।

 

 

🔸संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को आएंगे भारत, मुंबई में 26/11 स्मारक पर करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

🔸Pakistan: चुनाव आयोग ने डाक मतपत्र जारी करना किया शुरू, आचार संहिता उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों से वसूला जुर्माना

🔸बसपा ने जितनी बार दूसरे दलों से गठबंधन किया, उतनी बार धोखा खाया : मायावती

🔸पश्चिम बंगाल: राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर न लगाने पर केंद्र ने राज्य का फंड रोका।

 

 

🔸सानिया मिर्ज़ा के Ex हसबेंड और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्टर सना जावेद से की शादी

🔹U19 World Cup : सौमी पांडे के 4 विकेट, भारत ने 84 रन से जीता बांग्लादेश से पहला मुकाबला

पुजारी बोले- रामलला की आंखों से कपड़ा हटाना गलत; राम मंदिर की खबरों पर सरकार की एडवाइजरी; राहुल की यात्रा पर हमला*

*1* हाथों में रुद्राक्ष की माला संग पीएम मोदी ने रामेश्वरम के ‘अंगी तीर्थ’ में लगाई आस्था की डुबकी।

ये भी पढ़ें :   OTT platform ban : भाभी-देवर, ससुर-बहू के संबंधों पर गंद फैलाने वाले प्लेटफार्म को सरकार ने किया बैन

 

 

*2* पीएम मोदी आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा करेंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं से राम सेतु का निर्माण हुआ था. इसके बाद सुबह 10:15 बजे वह श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है. यह धनुषकोडी में स्थित है

*3* धनुषकोडी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी. कुछ किंवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहां श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था

*4* राम मंदिर से जुड़ी फर्जी खबरों पर सरकार सख्त, एडवाइजरी जारी; मीडिया से कहा- ऐसी खबरें न फैलाएं, जिससे माहौल बिगड़े।

 

 

*5* रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,अयोध्या की सीमाएं सील, पास से ही एंट्री मिलेगी; PM मोदी 22 को ही आएंगे, 4 घंटे रहेंगे

*6* अमित शाह का ऐलान, भारत-म्यांमार के बॉर्डर पर फैंसिंग लगाएगी सरकार, कांग्रेस पर भी कसा तंज

*7* अमित शाह ने पिछले कांग्रेस शासन पर हमला किया और कहा कि उसके कार्यकाल के दौरान लोगों को सरकारी नौकरी पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी, और कहा कि भाजपा शासन के तहत रोजगार के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ता था

ये भी पढ़ें :   Infinix Note 50 Pro 5G : इंडियन मार्केट में 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन

*8* 550 सालों के बुरे दौर के बाद भगवान राम वापस आए घर’, असम में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

 

 

*9* देश में बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा’, राहुल गाँधी बोले- जनता की आवाज न मीडिया उठा रहा और न सरकार सुन रही

*10* महाराष्ट्र में 22 जनवरी की छुट्टी के खिलाफ हाई कोर्ट में चार स्टूडेंट्स ने दायर की याचिका, सेक्युलरिज्म पर बताया हमला

*11* मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे का विरोध मार्च, कहा- मराठाओं को मूर्ख बना रही महाराष्ट्र सरकार, इस बार हम आरक्षण लेकर रहेंगे।

 

*12* 22 जनवरी को AIIMS सहित 4 अस्पताल में अवकाश, दोपहर 2.30 बजे तक नहीं मिलेगी OPD सेवा; इमरजेंसी सर्विस मिलती रहेगी, रजिस्ट्रेशन होंगे

*13* अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा, 400 किलो के वजन का ताला, रामलला की करेगा निगरानी.

*14* बिहार में बड़ा फेरबदल, CM नीतीश ने चंद्रशेखर से वापस लिया शिक्षा विभाग, केके पाठक से थी अनबन

Share This Article