Bank Holiday: फटाफट से निपटा लो बैंक के काम, आज से 31 दिसंबर के मध्य इतने दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियाँ , देखें लिस्ट

Clin Bold News
2 Min Read
Bank Holiday

Bank Holiday: इस महीने बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं। यदि आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है, तो आपको उसे जल्दी निपटाना होगा। हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान भी बैंक की ऑनलाइन सेवाएं लगातार चालू रहेंगी, जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।

बैंक बंद रहने की तारीखें

14 दिसंबर 2024: दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024: रविवार
18 दिसंबर 2024: गुरु घासीदास जयंती (चंडीगढ़ में)
19 दिसंबर 2024: गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में सभी बैंक बंद)
22 दिसंबर 2024: रविवार
24 दिसंबर 2024: गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस, क्रिसमस ईव (मिजोरम, मेघालय, पंजाब, चंडीगढ़ में)
25 दिसंबर 2024: क्रिसमस
26 दिसंबर 2024: बॉक्सिंग डे और क्वांजा (सभी बैंकों में अवकाश)
28 दिसंबर 2024: चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024: रविवार
30 दिसंबर 2024: उ कियांग नंगबाह पर्व (मेघालय में)
31 दिसंबर 2024: लोसोंग (मिजोरम और सिक्किम में)

इन छुट्टियों के दौरान बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन डिजिटल सेवाएं निर्बाध रूप से काम करती रहेंगी।

ये भी पढ़ें :   UP News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे तक नई सड़क से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, 8KM की होगी यह हाइटेक सड़क

बैंक छुट्टियों के दौरान उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएं

दिसंबर में जब बैंक छुट्टी पर होंगे, तो आप डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करके अपनी बैंकिंग जरूरतें पूरी कर सकते हैं। नीचे दी गई सेवाएं आपको छुट्टियों के दौरान मदद कर सकती हैं: आप बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से नेट बैंकिंग के जरिए मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, बैलेंस चेक, और अन्य कई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

UPI के माध्यम से आप तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि की जरूरत होती है।
बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट जैसी सेवाएं ले सकते हैं।

Share This Article