UP: उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसका पहला ट्रायल उड़ान 11 दिसंबर, 2023 को सफलतापूर्वक हुआ, जिससे इस परियोजना की सफलता की दिशा स्पष्ट होती है। इस एयरपोर्ट के निर्माण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर अलीगढ़ के टप्पल कस्बे और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास के इलाकों में भी विकास की रफ्तार बढ़ गई है।
मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब का प्रस्ताव
वर्ष 2023 में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने यमुना एक्सप्रेसवे के टप्पल और बाजना के बीच मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और अर्बन सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
इस लॉजिस्टिक हब के लिए 1512 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जो मुख्य रूप से टप्पल क्षेत्र के किसानों की ज़मीन होगी। अधिग्रहण के लिए गाटा संख्या के अनुसार भूमि चिन्हित की जा रही है, और किसानों से आपत्तियां ली जा रही हैं, जिन्हें उचित समाधान के बाद ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
टीपी नगर का निरीक्षण
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की सचिव दीपाली भार्गव ने 13 दिसंबर को खैर रोड पर विकसित हो रहे ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया। इस प्रोजेक्ट का लगभग 70% कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने यहां हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की और शेष कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क, सीवर लाइन, नाली-नाला, और बिजली उपकेंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है।
नीलामी की तैयारी
ट्रांसपोर्ट नगर में कुल 335 प्लॉटों की नीलामी जल्द ही की जाएगी, जिसके लिए तैयारी तेज गति से चल रही है। यह प्रोजेक्ट अलीगढ़ में लॉजिस्टिक कारोबार को मजबूत करने में सहायक साबित होगा।
आसान होगी यात्रा
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की यात्रा अब बहुत आसान हो जाएगी। एयरपोर्ट के साथ जुड़ी कनेक्टिविटी और सड़क मार्ग की उन्नति यात्रियों के लिए समय की बचत करेगी।