Haryana news : बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाकर 36 लाख हड़प गए ठग, पुलिस ने ये की कार्रवाई

Clin Bold News
3 Min Read
InShot 20240124 084149963

Haryana news : हरियाणा के भिवानी शहर के बुजुर्ग आनलाइन ठग गिरोह के जाल में फंसकर 36 लाख गंवा दिए। ठग गिरोह ने वाटसऐप काल करके अश्लील वीडियो बना ली, इसके बाद ठग गिरोह ने उसको वायरल करने की धमकी देने लेंगे। बुढापे में इज्जत जाने के डर से बुजुर्ग ने उनके दिए खाते में 36 लाख रूपये डाल दिए। इसके बाद भी उनकी ब्लैकमेल करना जारी रखा। परेशान होकर बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत दी। इतनी बड़ी ठगी होने पर पुलिस हरकत में आई।

बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर उससे करीब 36 लाख रुपये ठगने के मामले में राजस्थान से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजस्थान के डीग, अलवर और भरतपुर जिलों के रहने वाले हैं और अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर करीब दो साल से लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि सेक्टर-13 निवासी एक बुजुर्ग को लड़की ने वीडियो कॉल किया था और अश्लील वीडियो बना लिया था जिसके आधार पर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने साइबर अपराध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें :   Jind SP appeal : जीन्द पुलिस SP सुमित कुमार ने पंजाब, दिल्ली जाने वाली जनता से ये अपील

 

 

पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के हवाले से बताया कि ठगी के इस मामले में अलग-अलग फोन नंबर से कॉल कर अश्लील वीडियो को यूट्यूब से हटाने के नाम पर अपराध शाखा, दिल्ली में निरीक्षक व सीबीआई का अधिकारी बताकर 17 और 18 जनवरी को दो दिन के अंदर 36 लाख 84 हजार 300 रुपये हस्तांतरित करा लिए गए थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बुजुर्ग से और 20 लाख रुपये की मांग की थी।

 

सिंगला ने बताया कि वारदात के 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के डीग निवासी जफर, जिलसाद, नासिर, जफरुद्दीन और अकरम, अलवर निवासी इकबाल और भरतपुर निवासी चंदू और आसिर के तौर पर की गई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों को सोशल मीडिया से साइबर ठगी का विचार आया और उन्होंने पैसे ऐंठने के लिए अंतरराज्यीय गिरोह बना लिया।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : नप अध्यक्ष, पार्षद घायल महिला को देंगे एक माह का वेतन: बंदरों से डरकर छत से कूदी थी महिला
Share This Article