Haryana Breaking: हरियाणा में दिल दलहाने वाली घटना आई सामने, एक ही परिवार के पांच सदस्यों का गला रेता

Clin Bold News
2 Min Read
Haryana Breaking

Haryana Breaking: हरियाणा के कुरूक्षेत्र के एक गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर घर पर सो रहे परिवार के पांच सदस्यों का गला तेजधार हथियार से रेत दिया। इसमें दो महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा अब भी जिंदगी की जंग अस्पताल में लड़ रहा हैं। एक ही परिवार के पांच सदस्यों का गला रेतने की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घटना कुरुक्षेत्र जिले के गांव यारा की हैं। मृतको की पहचान नैब सिंह (60), उसकी पत्नी अमृत कौर (57), नैब सिंह का पुत्र दुष्यंत (35) और उसकी पत्नी अमनप्रीत कौर (32) के रूप में हुई है, जबकि नैब सिंह का पोत्र एवं दुष्यंत का पुत्र केशव (14) का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। पुलिस के अनुसार गांव यारा में नैब सिंह का परिवार प्रतिदिन अल सुबह ही उठ लेता था, लेकिन रविवार सुबह परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला। 8 बजे तक उनका गेट नहीं खुला और परिवार का कोई भी सदस्य प्रांगण में नजर नहीं आया।

ये भी पढ़ें :   Dushyant vs Birender singh : बीरेंद्र सिंह को गठबंधन से नहीं, उचाना के विकास से है दिक्कत : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस-आप पर दिया ये बड़ा बयान

इस पर पड़ोसियों को शक हुआ। जब गेट खोलकर अंदर गए तो पड़ोसियों की आंखे खुली की खुली रह गई। जहां पर के सभी लोग खून से लथपथ पड़े हुए थे। जब ग्रामीण मकान की प्रथम मंजिल पर पहुंचे, तो नैब सिंह का पुत्र दुष्यंत और उसकी पत्नी अपनी देवी और पुत्र केशव भी लहुलूहान अवस्था में पड़े थे और उनकी सांस चल रही थी।

मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ-साथ तीनों घायलों को तुरंत शाहाबाद के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुष्यंत की पत्नी अपनी देवी ने दम तोड़ दिया। गंभीरावस्था के चलते दुष्यंत और केशव को आदेश अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान दुष्यंत ने भी दम तोड़ दिया है। फोरैंसिंक टीम और डाग स्क्वायड घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर बारीकी से सारी जानकारी जुटा रहे हैं।

Share This Article