Uncategorized

फतेहाबाद में युवक को चाकू से गोदकर की बेरहमी से हत्या, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

हरियाणा में आए दिन कहीं ना कहीं गुंडागर्दी चोरी डकैती मर्डर ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती है।  हरियाणा का क्राइम रेट काफी ज्यादा बढ़ चुका है।  ऐसे में एक घटना फतेहाबाद जिले की आई है।  जहां रतिया पार्क के पास गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला।  देर  रात रतिया के राम पार्क के पास घूम रहे प्रवासी मजदूर को कुछ गुंडों ने उसका पीछा किया।  उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन युवक ने मोबाइल नहीं देने पर उन बदमाशों ने प्रवासी युवक को चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।

युवक ने बचाव के लिए काफी कोशिश की हाथापाई की लेकिन बदमाश लोग ज्यादा थे और युवक की एक भी नहीं चल पाई।  युवक को चाकू से बुरी तरह से गोद डाला।  लोगों ने उसे रतिया के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।  लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

सीसीटीवी में हुई पूरी घटना कैद

 

 

राम पार्क के पास हुई इस वारदात की पूरी फुटेज एक सीसीटीवी कैमरे  में रिकॉर्ड हो गई । जिसमें कुछ युवक पार्क के पास भागते हुए हमला करते नजर आ रहे हैं।  पुलिस की शुरुआती जांच की अगर बात करें तो मृतक की पहचान यूपी के फतेहपुर के गांव धानमुह का  निवासी 16 वर्षीय रवि के रूप में हुई है।  रतिया के राम पार्क एक कोठी पर वह पॉलिश का काम लगा हुआ था।  शनिवार की रात वह पार्क के आसपास घूमने के लिए आया।  इसी दौरान काफी संख्या में आए अज्ञात हमलावरों ने उसे मोबाइल छीनने की कोशिश की।

 

घूमने के लिए निकला था युवक

सीसीटीवी कैमरे के अनुसार अगर बात करें तो बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन युवक ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसको चाकू से हमला कर दिया । वही रतिया के निवासी लेबर ठेकेदार पवन ने बताया कि रवि के साथ वह लेबर का काम करता था और रतिया किए कोठी में उसे लेबर का काम मिला था।  लेबर कोठी में ही रहती थी।  रात को रवि खाना खाने के बाद में कुछ देर के लिए पार्क  की तरफ घूमने के लिए निकला था।  उसे क्या पता था उसका यह आखरी दिन होगा।  वही कुछ नशेड़ी युवकों ने उस पर हमला कर जान से मार दिया।  यह लोग इस तरह से बेगुनाह लोगों की जानें ले रहे हैं।  लेकिन प्रशासन बिल्कुल चुप है । नशे के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे । ऐसे में अब देखते हैं पुलिस क्या कार्रवाई करती है । कितनी जल्दी इन हत्यारों को पकड़ा जाता है।

Back to top button