Aaj 21 July Ka love Rashifal: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन
यह प्रेम राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा, एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इस सबके बारे में संकेत मिल जाता है।

Aaj 21 July Ka love Rashifal: यह प्रेम राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा, एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इस सबके बारे में संकेत मिल जाता है।
वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए दिन कैसा रहने वाला होगा, जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं होगा आदि के संकेत मिल जाते हैं। तो आइए रोज के लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन…
मेष
पार्टनर संग मौज-मस्ती कर अपना पूरा समय गुजारेंगे। आज के दिन को रंगों ने भरने के लिए किसी रोमांटिक जगहों पर धूमने का कार्यक्रम बन सकता हैं बस अपनी भावनाओं को काबू में रखें। अपनी दिल की बातों को व्यक्त करने में अधिक समय न लें।
वृष
आज का दिन आपके लिए प्रेम संबंध के लिहाजा यादगार रहेगा। किसी आकर्षक व्यक्ति से मुलाकात आपके दिल के तारों को छेड़ देंगी। एक दूसरे से छेड़छाड़ चाहत में नए रंग भर देती है।
मिथुन
प्रेम के मामलों को लेकर आज का दिन मिलाजुला और खट्टा मीठा रहने वाला होगा। प्रियजन आज आपसे स्नेह और देखभाल की उम्मीद कर सकते हैं इसलिए उनके साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करें। अगर आप किसी की ओर आकर्षित हैं तो अपने दिल की बात बताने में देरी न करें।
कर्क
आपका जीवनसाथी पूरी तरह से समर्पित है और हमेशा आपके साथ रहने वाला है। आज जीवनसाथी की मधुरता आपको किसी और ही दुनिया में ले जाएंगी और आप अपने आपको सबसे भाग्यशाली मानेंगे।
सिंह
आज आपके दिलो-दिमाग में किसी खास का चेहरा घूमेगा। आप किसी के तरफ आकर्षित हो सकते हैं। आपके व्यक्तित्व से कोई आपकी तरफ आकर्षित तो हो जायेगा किंतु आपकी भावनाएं उन्हें आपके बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देंगी।
कन्या
आज आप अपने पार्टनर को अपने परिवार के लोगों से मुलाकात करवाने के लिए लेकर जा सकते है जहां पर आपकी बात बन सकती है। वहीं दूसरी तरफ वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
तुला
आप अभी रिश्तों को लेकर कुछ मतभेद उभर कर आ सकता है ऐसे में आपको सतर्क रहना होगा। यह पल बड़े निर्णय लेने का है। मार्गदर्शन के लिए परिवार के सपनों और अंतर्दृष्टि का ध्यान रखें।
वृश्चिक
अगर आप सिंगल हैं तो किसी खास इंसान से नजदीकियां बढ़ सकती हैं। अपने जोड़ीदार की बातें ध्यान से सुने और उन्हें समझें।
धनु
अपनी चाहत को व्यक्त करने के लिए स्वयं शुरुआत करें, न की अपने क्रश की ओर से पहल की प्रतीक्षा करें। रिश्ते में शारीरिक आकर्षण होना ही आवश्यक नहीं हैं बल्कि विचारों का मिलना भी ज़रूरी है।
मकर
आज आप कुछ नए की तलाश में रहेंगे और किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। आपके नम्र मिजाज के आगे बड़े-बड़े अहंकारी ढेर हो सकते हैं, इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। अपने विचारों को व्यवस्थित करने के लिए आज का समय बढ़िया है।
कुंभ
यह समय एक डिवाइन लव में खो जाने और कल्पना का सही प्रयोग करने का है। प्यार के खेल में हारकर ही प्रेमियों की जीत होती है क्योंकि इसमें अपने साथी को खुश देखना अपनी प्रसन्नता से भी बढ़कर है।
मीन
अपने आसपास के लोगों को ध्यान से सुनें और शांत रहें। आप अपने प्रेम के लिए निजी कामों को स्थगित कर देंगे।