Paytm Payment Bank : आरबीआई के पेटीएम को लेकर जारी बयान के बाद ग्राहक जा रहे दूसरे प्लेटफार्म पर

Parvesh Mailk
2 Min Read
आरबीआई के पेटीएम को लेकर जारी बयान के बाद ग्राहक जा रहे दूसरे प्लेटफार्म पर

गूगल पे, फोन-पे समेत इन कंपनियों को हो रहा फायदा

Paytm Payment Bank : पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) द्वारा रिर्जव बैंक आफ इंडिया के नियमों का पालन नहीं करने हुई कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक दूसरे प्लेटफार्म पर जाने लगे हैं। इसका फायदा गूगल पे और फोन पे जैसे प्लेटफार्मों को हो रहा है। हालांकि पेटीएम के प्रतिनिधि व्यापारियों तक पहुंच रहे हैं और उनकी जमा राशि को अन्य बैंकों में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं आए। आरबीआई के फैसले का पेटीएम के प्रतिद्वंद्वियों को फायदा हो रहा है।

पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ आरबीआई के द्वारा कार्रवाई का फायदा गूगल पे और फोनपे जैसी उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां उठा रही हैं। ये दोनों ही कंपनियां बिना किसी लागत के पेटीएम अकाउंट को अपने प्लेटफॉर्म पर पोर्ट करने के अवसर का उपयोग कर हैं। गूगल पे पर भी ऐसे यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें :   Jind News : आचार संहिता से पहले जींद जिले को 6 करोड़ के 16 विकास कार्यों की सौगात

 

पेटीएम ने शुरू कर दी है अकाउंट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया

पेटीएम के (Paytm Payment Bank) मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने एक फरवरी को शेयर बाजार विश्लेषकों को बताया था कि लगभग 4 करोड़ व्यापारियों को अन्य बैंकों में ट्रांसफर करने की आवश्यकता होगी और यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट होल्डर परिवार के सदस्यों को जमा राशि भी ट्रांसफर कर रहे हैं। कई मोबाइल फोन खुदरा विक्रेताओं ने पेटीएम से पेमेंट स्वीकार करना बंद कर दिया है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।