agriculture department news ; दसवीं पास बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देगा कृषि विभाग

Parvesh Mailk
4 Min Read
दसवीं पास बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देगा कृषि विभाग

agriculture department news ; कृषि विभाग ने दसवीं पास बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई थी। हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से बेरोजगार युवकों व किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाले ड्रोन के पायलट निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए कृषि विभाग हरियाणा की इंजीनियरिंग विंग के जिला महेंद्रगढ़ के प्रभारी इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि उक्त योजना के तहत वे किसान अथवा बेरोजगार युवा जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में है जिनके पास वैध पासपोर्ट है और जो कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह के सदस्य हैं और जिनके पास न्यूनतम मैट्रिक पास की शैक्षणिक योग्यता है।

वे कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाले ड्रोन पायलट के निशुल्क प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक प्रार्थी 9 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कृषि विभाग (agriculture department news ) के मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिला महेंद्रगढ़ के लिए 6 आवेदकों का चयन उक्त निशुल्क प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Meri Fasal Mera Byora 2024 : मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल खुला ! बाजरा, कपास, ग्वार, मूंग Online Registration शुरु हुई

 

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

डीएस यादव ने बताया कि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए इच्छुक किसान अथवा बेरोजगार युवा 19 फरवरी 2024 तक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के विभागीय पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय मूल विवरण परिवार पहचान पत्र पोर्टल से उठाया जाएगा। इसके अलावा आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता, पासपोर्ट का विवरण दस्तावेजों सहित अपलोड करना होगा। इसके अलावा कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह के किसान को उप कृषि निदेशक द्वारा जारी प्रमाण पत्र को अपलोड करके उसके द्वारा किए गए कार्य का विवरण अपलोड करने के साथ-साथ पोर्टल पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा की जानकारी भी देनी होगी।
क्या है आवेदन करने की शर्तें

डीएस यादव ने बताया कि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए इच्छुक किसान अथवा बेरोजगार युवा की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, वे कम से कम दसवीं पास हो, उनके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए और आवेदक अनिवार्य रूप से कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह का सदस्य होना चाहिए। एक कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह से केवल एक ही आवेदक काचयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Haryana clerk protest : क्लेरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, सभी जिलों में आएंगे पदाधिकारी, लेंगे बड़ा फैसला

 

ऐसे होगा प्रशिक्षण के लिए अंतिम चयन

डीएस यादव ने बताया कि कृषि विभाग के मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिला महेंद्रगढ़ के लिए 6 आवेदकों का चयन इस निशुल्क प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। अंतिम तिथि के बाद उप कृषि निदेशक नारनौल एवं सहायक कृषि अभियंता नारनौल द्वारा संयुक्त रूप से आवेदनों की जांच की जाएगी। चयन के लिए अंक देने के लिए चार श्रेणियां बनाई गई है जिसके तहत आवेदक की आयु, शैक्षिक योग्यता, कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह का सदस्य होने का अनुभव एवं कृषि पृष्ठभूमि हेतुअंक निर्धारित किए गए हैं।

उप कृषि निदेशक (agriculture department news )  नारनौल व सहायक कृषि अभियंता नारनौल द्वारा सभी ऑनलाइन आवेदको की मेरिट सूची तैयार की जाएगी परंतु ट्रेनिंग के चयन के लिए प्रार्थी विभाग द्वारा निर्धारित आयु, शैक्षिक योग्यता, कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह का सदस्य होने की सभी शर्तें पूरी करता होना चाहिए। सूची को अंतिम स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिसके अध्यक्ष उपायुक्त होंगे।

ये भी पढ़ें :   Toll Rate increase : महंगा हुआ नेशनल हाईवे का सफर, टोल पर बढ़ाया 5 प्रतिशत टैक्स, जानिए क्या देना होगा टैक्स
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।