Hisar Airport Air Show Event : 4 जून स्थानीय चुनाव यानि लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर एयर शो होने वाला है। बता दें कि इस इवेंट भरे शो की तैयारी जोरों-शोरों की जा रही है। मगर अभी तक चुनाव आचार संहिता के चलते सरकार की ओर से इस इवेंट की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। किंतु बताया जा रहा है कि 4 जून के बाद सरकार इस इवेंट की कभी भी घोषणा कर सकती है। सुर्खिंयों में यह चल रहा है कि, इस एयर शो की डेट 12, 13 और 14 जुलाई तक तय की गई है।
जानें इवेंट का उद्देश्य
हिसार एयरपोर्ट के अधिकारियों की सूचना के मुताबिक, यह एयर शो (Hisar Airport Air Show Event) हिसार एयरपोर्ट पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य हिसार सिटी को इन्वेस्ट के लिए प्रमोट करना है। इसलिए एयर शो देखने के लिए विदेशी कंपनियों को इंटिवेसन भेजा जा रहा है। हिसार में इस एयर शो के माध्यम से निवेश को बढ़ावा देने के लिए तथा हवाई जहाज से रिलेडिट इंडस्ट्री के लिए कंपनियों का एक माहौल तैयार किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में यहां निवेश बढ़ सके।
इंग्लैंड से मंगवाएं जाएंगे विमान
हिसा एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक,अभी तक विदेश मंत्रालय से बड़े हवाई जहाजों को उड़ाने का लाईसेंस प्रदान नहीं किया गया है। दरअसल, यहां छोटे और मध्यम आकार के ही हवाई जहाज उड़ सकते हैं। इस चलते एयर शो में भारतीय वायु सेना के जवान छोटे विमान से ही अपना जज्बा यानि करतब दिखाएंगे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, इन हवाई जहाजों को विशेष रूप से इंग्लैंड से मंगवाया जाएगा। करतब दिखाते हुए यह विमान हवा में रंग बिरंगे कलर और तिरंगा बनाते हुए आसमां में रौनक की तह में नजर आएंगे
एयरपोर्ट पर अलग-अलग पवेलियन बनाए जाएंगे
हिसार एयरपोर्ट पर इवेंट के दौरान एक बड़ा एप्रेन लगाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग पवेलियन बनाए जाएंगे। जबकि इसमें विदेशी मेहमान एयर इंडस्ट्रीज से जुड़ी अपनी प्रदर्शनी भी लगा सकते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से स्थानीय लोगों के लिए भी एयर शो (Hisar Airport Air Show Event) देखने की सुविधा की जाएगी। वहीं इवेंट की तारिख को लेकर हरियाणा के एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि, चुनाव आचार संहिता की वजह से अभी इस संबंध में कुछ कहना उचित नहीं होगा। इसलिए 4 जून के बाद ही फाइनल डेट जारी की जाएगी।