वायरल

Ajab Gajab : सेना मे रहे जवान ने पक्षी-प्रेम मे जब अपने ही घर को बना दिया चिड़ियाघर, अब कही ये बात…

Prakash Sarkar Farm House: दुनिया में बहुत सारे लोग है जो एनिमल लवर होते हैं। उनके प्यार की हद इस कदर होती है कि वे पक्षियों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में सेना के एक जवान ने पक्षी-प्रेम के चलते अपने घर को ही चिड़ियाघर बना दिया है। इस जवान का नाम प्रकाश सरकार है, जो एयरफोर्स में ऑफिसर पद पर तैनात हैं।

महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नजदीक नारायणपुर गांव में प्रकाश का निजी फॉर्म हाउस है, जहां पर उन्होंने आम पक्षियों जैसे मुर्गियां और कबूतर की विदेशी किस्में रखी हुई है। जब उनकी पोस्टिंग जब मैसूर में हुई तो वहां उन्होंने एक एवियरी (पक्षीशाला) देखी तो उनके मन में भी एवियरी खोलने का विचार आया।

30 रुपए प्रति व्यक्ति है प्रवेश शुल्क

साल 2021 में उन्होंने पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया। ऐसे में उनके इस फॉर्म हाउस का नाम सरकार फॉर्म हाउस है, जिसके लिए उन्होंने प्रवेश शुल्क 30 रुपए प्रति व्यक्ति रखा है।

रखरखाव के लिए हर महीने 30 हजार का आता है खर्चा

फॉर्म हाउस के रखरखाव के लिए हर महीने 25000-30000 रुपए की जरूरत पड़ती है लेकिन सैलानियों से उन्हें करीब 10000 रुपए ही आते हैं। ऐसे में बाकी का खर्चा प्रकाश और उनके घरवाले मिलकर उठाते हैं। यह फार्महाउस बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही स्थित है।

ये भी पढ़ें:   iPhone 14 Plus : iPhone लवर के लिए खुशखबरी, iPhone 14 Plus पर 36 हजार का डिस्काउंट मिल रहा, जल्दी खरीदे

यहां आपको पीकन की 12 से अधिक विदेशी किस्में, कबूतर की 10 किस्मों के अलावा टर्की, गिनी सूअर, स्लाइडर कछुए और लाल कार्प के साथ जापानी कोई मछली भी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा भी पक्षियों की कई प्रजातियां यहां मौजूद हैं।

 

Back to top button