हरियाणा के इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, 4 जिले रहेंगे सूखे; जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

Haryana News: हरियाणा में मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में आमजन की चिंता फिर से बढ़ा दी है। IMD ने मौसम को लेकर जो ताजा भविष्यवाणी सांझा की है, उसके मुताबिक अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़ व पंचकूला में अगले कुछ घंटों के अंदर 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और इस दौरान कुछ क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज 18 जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। लेकिन 10 जिलों में बारिश का दायरा 25 से 50 प्रतिशत क्षेत्र और 8 जिलों में केवल 0 से 25 प्रतिश तक रहेगा।
वहीं राजस्थान की सीमा से सटे चार जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार व भिवानी में लगभग सूखा रहेगा। हालांकि सिरसा व हिसार में येलो अलर्ट है, लेकिन बूंदाबांदी की छिटपुट गतिविधि को छोड़ कर बारिश की संभावना लगभग न के बराबर है।
#Haryana Time of Issue:13/07/2023 08:20Valid upto:13/07/2023 11:20 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of AMBALA, PANCHKULA, YAMUNANAGAR, pic.twitter.com/K8faIw3qTA
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 13, 2023
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम के अलग- अलग क्षेत्रों में कुछ समय के लिए आज हल्की बारिश का अंदेशा जताया है। बारिश खंडों में होगी और इसका दायरा 25 से 50 प्रतिशत क्षेत्र तक ही सीमित रहेगा।
इन जगहों पर हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग का कहना है कि आठ अन्य जिलों पंचकूला, अंबाला, जींद, कैथल, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ व कुरुक्षेत्र में अलग- अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। इसका दायरा 25 प्रतिशत तक सिमटा रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल बारिश को लेकर जो प्रणाली एक्टिव हैं, वह C आकार की हैं और इसमें बारिश कराने वाली प्रणाली ज्यादा प्रभावी नहीं रहती है।