हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के सभी सरकारी विश्वविद्यालय बने “दिव्यांग -मित्र”

Haryana News: हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जिसके सभी 12 सरकारी विश्वविद्यालय ” दिव्यांग -मित्र ” बन गए हैं।

इनमें दिव्यांगजनों की सुगमता को ध्यान में रखकर लिफ़्ट , रैम्प , व्हीलचेयर ,टैक्टाइल लगाई गई हैं। यह सब संभव हो पाया है हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ के प्रयासों से।

भिवानी जिला में दिव्यांगों की मांग पर एक गॉंव से दूसरे गॉंव तक एक “संपर्क -सड़क ” का भी निर्माण किया जाएगा।

माना जाता है कि यह भी देश में अपनी तरह का पहला उदाहरण स्थापित होगा कि दिव्यांगजनों की जरुरत को देखते हुए दिव्यांगजन आयुक्त ने आदेश दिए हों और राज्य सरकार ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण के टेंडर भी कर दिए।

हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि उनसे कुछ दिव्यांग-विद्यार्थियों ने डिमांड की थी कि कई विश्वविद्यालय दो से लेकर 4 मंजिल तक होते हैं जिनमे क्लास लगाने के लिए उनको ऊपर नीचे चढ़ना पड़ता है। इससे उनको भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Read More: HPSC ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता में किया बड़ा बदलाव, अब दोबारा 30 मई से शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया

ये भी पढ़ें:   News of the day : गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी- 13 दिसंबर को संसद भवन पर करेंगे हमला, दिल्ली बनेगा पाकिस्तान

Nitesh Kumar

मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं पिछले 3 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज डिजीटल, चौपाल टीवी डिजीटल और राजस्थान खबर पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में बॉलिवुड, स्पोर्ट्स में अनुभव है।
Back to top button