Haryana News: हरियाणा के सभी सरकारी विश्वविद्यालय बने “दिव्यांग -मित्र”

Haryana News: हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जिसके सभी 12 सरकारी विश्वविद्यालय ” दिव्यांग -मित्र ” बन गए हैं।
इनमें दिव्यांगजनों की सुगमता को ध्यान में रखकर लिफ़्ट , रैम्प , व्हीलचेयर ,टैक्टाइल लगाई गई हैं। यह सब संभव हो पाया है हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ के प्रयासों से।
भिवानी जिला में दिव्यांगों की मांग पर एक गॉंव से दूसरे गॉंव तक एक “संपर्क -सड़क ” का भी निर्माण किया जाएगा।
माना जाता है कि यह भी देश में अपनी तरह का पहला उदाहरण स्थापित होगा कि दिव्यांगजनों की जरुरत को देखते हुए दिव्यांगजन आयुक्त ने आदेश दिए हों और राज्य सरकार ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण के टेंडर भी कर दिए।
हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि उनसे कुछ दिव्यांग-विद्यार्थियों ने डिमांड की थी कि कई विश्वविद्यालय दो से लेकर 4 मंजिल तक होते हैं जिनमे क्लास लगाने के लिए उनको ऊपर नीचे चढ़ना पड़ता है। इससे उनको भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।