Actress Sonakshi Sinha Wedding : सोनाक्षी सिन्हा की शादी के सवाल पर पिता शत्रुघ्न ने दिया चौंकाने वाला जवाब, आए जानें क्या जवाब दिया है
Jun 12, 2024, 08:02 IST
Actress Sonakshi Sinha Wedding : आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हां की शादी की सुर्खियां सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं। क्योंकि सोमवार को सुर्खियों में सोनाक्षी सिन्हा अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड 23 जून को शादी करने की बात सामने आई है। मगर इस तरह शादी के बात वायरल होने से सभी को बस अब एक्ट्रेस के रिएक्शन का इंतजार था। इसी मध्य अब एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न का रिएक्शन आया है। इस दौरान शत्रुघ्न ने कहा है कि, आजकल बच्चे कुछ भी पूछते नहीं हैं, बस इन्फॉर्म करते हैं। जानें शत्रुघ्न सिन्हां की पूरी बात, पूरी डिटेल में पाठकों को बता दें कि, एक मीडियाकर्मी से बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, मैं फिलहाल दिल्ली में हूं। इलेक्शन रिजल्ट्स के आने के बाद से मैं यहां हूं। मैंने अभी तक बेटी (Actress Sonakshi Sinha Wedding) के प्लान को लेकर बात नहीं की है। तो आपका सवाल है क्या वह शादी कर रही है? इसका जवाब यही है कि उन्होंने मुझे अभी कुछ बताया नहीं है इस बारे में। मैं भी उतना ही जानता हूं, जितना मीडिया में पढ़ा है। जब भी वह हमें इस बारे में बताएंगी हमारी आशीर्वाद उनके साथ है। हम बस चाहते हैं कि, उन्हें दुनिया की सारी खुशी मिले। पिता ने बेटी पर जताया भरोसा पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी पर भरोसा जताते हुए कहा है कि, हमें अपनी बेटी (Actress Sonakshi Sinha Wedding) के फैसले पर पूरा भरोसा है। वह कभी कोई गलत फैसला नहीं ले सकती है। वह एडल्ट हैं और अपने फैसले खुद ले सकती हैं। जब भी मेरी बेटी की शादी होगी। मैं भी उसकी बारात के सामने डांस करुंगा।