{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Panchayat 0.3 Series Actress : पंचायत सीरीज 3 में जगमोहन की पत्नी बनी कल्याणी खत्री की हॉट ग्लैमरस तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई धूम, फैंस देखकर हुए हैरान

 
Panchayat 0.3 Series Actress : पिछले मई के महिने में कॉमेडी-ड्रामा के रुप में पंचायत की तीसरी सीरीज 20 मई को रिलीज हुई है और यह तेजी से इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में शामिल हो गई है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार अभिनीत इस सीरीज में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैजल मलिक, कुसुम शास्त्री, संविका, साद बिलग्रामी, विशाल यादव और पंकज झा जैसे अदाकारों ने दर्शकों को खूब हंसाया। विशेषकर पंचायत-3 में जगमोहन की पत्नी का किरदार निभाने वाली कल्याणी खत्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सीधी-सादी दिखने वाली कल्याणी असल जिंदगी में हॉट ग्लैमरस का अंदाज बिखेर रही हैं। कल्याणी खत्री की ग्लैमरस तस्वीरें पाठकों को बता दें कि, कल्याणी खत्री (Panchayat 0.3 Series Actress) असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी रियल लाईफ की तस्वीरें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि, यह वह एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सीरीज में साधारण महिला का किरदार निभाया है। उनके फैंस उनकी अदाओं और स्टाइलिश अवतार को देखकर हैरानी में पड़ गए हैं और उनकी तस्वीरों पर धड़ा-धड़ लाईक्स और कंमेट ठोक रहें हैं।   कल्याणी खन्री की फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत बता दें कि, कल्याणी खत्री को दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 2016 में इंदिरा गांधी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उनकी पहली फिल्म ' प्रेमातुर ' थी, जिसमें उन्हें मुख्य किरदार में देखा गया। इसके अतिरिक्त, कल्याणी ने कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। ' राधा-कृष्ण ' में उनकी गोपी का किरदार निभाया और ' लेडिज-स्पेशल ' में भी नजर आईं।