{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Gold Silver Rate Update : सोना व चांदी के रेट में लगातार आ रहा उछाल, दूसरे दिन भाव पहुंचे ऊपर 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी कीमतों में तेजी आई है, जिससे वायदा में भाव उछल गए है। बताया जा रहा है कि अमरीकी श्रम बाजार के कमजोर आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया। जहां सोमवार को सोना व चांदी के रेट में काफी उछाल आया था।
 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी कीमतों में तेजी आई है, जिससे वायदा में भाव उछल गए है। बताया जा रहा है कि अमरीकी श्रम बाजार के कमजोर आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया। जहां सोमवार को सोना व चांदी के रेट में काफी उछाल आया था। रेट बढ़ने का सिलसिला दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी जारी रहा।

मंगलवार दोपहर तक चांदी के रेट एक हजार रुपये बढ़े है। ऐसे में चांदी के रेट एमसीएक्स में 154700 के आसपास पहुंच गए। वहीं सोने की बात की जाए तो गोल्ड में भी 700 रुपये तक का उछाल आया है। जहां पर सोने के रेट 124700 रुये पहुंच गए है। अमेरिका में अक्टूबर में नौकरी में कटौती तीन गुना बढ़ गई, जो दो दशकों में सबसे बड़ी मासिक वृद्धि थी क्योंकि कंपनियों ने कमजोर उपभोक्ता मांग का हवाला दिया था।

आंकड़ों ने मजबूत एडीपी पेरोल और श्रम स्थितियों को लेकर बढ़ती अनिश्चितता से उत्पन्न आशावाद को कम कर दिया, जिससे बाजारों ने दिसंबर तिमाही में ब्याज दरों में कटौती की 69 प्रतिशत संभावना जताई, जो एक है, जो एक दिन पहले 60 प्रतिशत थी। कमजोर अमरीकी डॉलर ने विदेशी निवेशकों के लिए की अपील को बढ़ाकर बढ़ाकर इसे और समर्थन दिया, जबकि अमरीकी सरकार के बंद होने से जारी अनिश्चितता ने सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ावा दिया।

विदेशी तेजी से घरेलू बाजार में आरटीजीएस पर सोना 2000 रुपए तेज होकर 1,25300 रुपए दस ग्राम व चांदी 3400 रुपए उछकर 1,54000 रुपए किलो रही। कॉमेक्स पर सोना 4089.40 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 49.96 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 1,21300 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 1,11700 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 1,53000 व टंच 1,53200 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस पर सोना 1,25300 रुपए दस ग्राम व चांदी 1,54000 रुपए किलो।

रतलाम सराफा : सोना कैडबरी 1,23,500, स्टैंडर्ड 1,23,800, जेवराती 1,22,200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा करीब 1,54,200, चांदी टंच करीब 1,54,800 रुपए प्रति किलो, सिक्का करीब
1600 रुपए।