Gold Silver Rates : सोना व चांदी के रेटों में आया ताबड़तोड़ उछाल, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से रेट ने लगाई दौड़
सोना व चांदी में लगातार गिरावट के बाद सोमवार को रेट ने ताबड़तोड़ छलांग लगाई है। सोमवार को कमोडिटी मार्केट एमसीएक्स खुलते ही सोना व चांदी के रेट बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ लगाई। सोना व चांदी के रेट में लगातार गिरावट के बाद निवेशकों में मायूसी छाई हुई थी, लेकिन सोमवार को मार्केट खुलते ही जैसे ही दोनों के रेट ने ऊपर की तरफ ग्राफ को बढ़ा दिया तो खुशी की लहर दौड़ गई।
हालांकि सोना व चांदी की फिलहाल विवाह समारोह में जेवरात में डिमांड बढ़ी हुई है, लेकिन अचानक ही रेट बढ़ने से आम लोगों में अचानक रेट बढ़ने की मायूसी दिखाई दी। सोना व चांदी के रेट में अचानक ही उछाल के पीछे एक्सपर्ट कई कारण मान रहे है। एक्सपर्ट की तरफ से रेटों में आगे भी उछाल होने की संभावना जताई है।
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी के रेट में उछाल आया है। जहां पर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी के 49 डालर प्रति आउंस के ऊपर चढ़े है। जहां पर चांदी के रेट ने पिछले तीन सप्ताह का उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। इन बढ़े हुए रेट के पीछे उनका मानना है कि डॉलर लगातार कमजोर हो रहा है। इसके कारण निवेशक सुरक्षित जगह पर निवेश करना चाहते है।
इसलिए निवेशकों की तरफ से चांदी में निवेश किया जा रहा है। अमेरिकी उपभोक्ता सूचकांक निचले स्तर के पास 50.3 पर आ गया। ये अपने लो रिकॉर्ड पर है। फिलहाल जारी हुए रिकार्ड के अनुसार अमेरिका में रोजगार की दर कम हो रही है। अक्टूबर माह में 1,53,000 नौकरियां गई है। इस तरह नौकरी जाने का यह रिकार्ड पिछले 22 साल का सबसे खराब डाटा है। इसके साथ ही दिसंबर में होने वाले फेड रेट कट को लेकर दो अलग-अलग पक्ष देखने को मिल रहे हैं।
कितनी है सोना व चांदी की कीमत?
एमसीएक्स में दोपहर बाद 3.15 बजे सोना के रेट 123180 रुपये दर्ज किए गए। जहां पर सोमवार को सोने के रेट में लगभग 2100 रुपये की की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अगर चांदी की बात की जाए तो इसके रेट में काफी उछाल सामने आया है। जहां पर चांदी के रेट में 4475 रुपये का उछाल सामने आया है। जहां पर पिछले तीन सप्ताह में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। जहां पर 152207 रुपये प्रति किलोग्राम भाव चढ़ गए है।