{"vars":{"id": "114287:4923"}}

सोना चांदी के भावों में आई बड़ी उछाल, जानें यहां 24 कैरेट सोने के दाम में कितनी हुई वृद्धि

सोने चांदी के दामों में आज फिर से तेजी उछाल देखने को मिला, आम आदमी के लिए खरीदना हुआ बड़ा मुश्किल
 
वहीं आज चांदी के दाम में भी वृद्धि देखने को मिली, आज आप चांदी खरीदते हैं तो उसके दाम 1,11,100 रुपये प्रति किलो हो गए है।

Gold- Silver priec Hike : सोने चांदी के दामों में आज फिर से तेजी उछाल देखने को मिला। भारत के तमाम प्रमुख शहरों में आज 24 कैरेट सोने के दाम 99,340 रुपये /10 ग्राम हो गए। जबकि ये दाम 3 जुलाई 2025 को 98,900 रुपये / 10 ग्राम थे। पर आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम 91,060 रुपये और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम 74,510 रुपये हो गया है। वहीं आज चांदी के दाम में भी वृद्धि देखने को मिली, आज आप चांदी खरीदते हैं तो उसके दाम 1,11,100 रुपये प्रति किलो हो गए है। जबकि ये 3 जुलाई को 1,09,900 रुपये प्रति किलो दाम थे।

जानें यहां 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का भाव

 
शहर 24 कैरेट 22 कैरेट 18 कैरेट
दिल्ली 99,490 रुपये 91,210 रुपये 74,630 रुपये
मुंबई 99,340 रुपये 91,060 रुपये 74,510 रुपये
चेन्नई 99,340 रुपये 91,060 रुपये 75,160 रुपये
कोलकाता 99,340 रुपये 91,060 रुपये 74,510 रुपये
बेंगलुरु 99,340 रुपये 91,060 रुपये 74,510 रुपये
चंडीगढ़ 99,490 रुपये 91,210 रुपये 74,630 रुपये
आगरा 99,490 रुपये 91,210 रुपये 74,630 रुपये
हैदराबाद 99,340 रुपये 91,060 रुपये 74,510 रुपये
अहमदाबाद 99,390 रुपये 91,110 रुपये 74,550 रुपये
भोपाल 99,390 रुपये 91,110 रुपये 74,550 रुपये

जानें यहां तमाम शहरों में आज के चांदी के भाव

 
शहर एक किलो चांदी कि कीमत
दिल्ली 1,11,100 रुपये
बेंगलुरु 1,11,100 रुपये
मुंबई 1,11,100 रुपये
हैदराबाद 1,21,100 रुपये
चेन्नई 1,21,100 रुपये
औरंगाबाद 1,11,100 रुपये
भोपाल 1,11,100 रुपये
भिवंडी 1,10,200 रुपये
गाजियाबाद 1,11,100 रुपये
मैसूर 1,11,100 रुपये
आगरा 1,11,100 रुपये