Mobile Ban : अब स्कूल में मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पाएंगे शिक्षक, पत्र जारी करके लगाई रोक
मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने पर शिक्षकों ने कहा कि फोन पर प्रतिबंध लगाना अव्यावहारिक
शिक्षा के मंदिरों में अब गुरुजी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो शिकायत मिलने पर संबंधित गुरुजी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि हर स्कूल में आदेश की पालना सदृढ़ तरीके से हो।
खास बात है कि अधिकारी ने अपने ओर से जारी पत्र में स्पष्ट लिखा है कि जिले स्तर पर शिकायतें मिल रही थीं कि स्कूल के अंदर गुरुजी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। शिक्षकों ने इस आदेश पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम से लेकर डिजिटल पढ़ाई करवाई जाती है।
कई रिपोर्ट भी मांगी जाती हैं, वो कैसे भेजेंगे। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का अभिभावकों ने समर्थन किया है, लेकिन शिक्षकों में इस फैसले का विरोध दिखाई दे रहा है।
इसें भी पढ़े : हिसार-लुधियाना रूट पर छह ट्रेनें 85 दिन तक रहेंगी रद, 19 स्टेशन के यात्रियों को होगी परेशानी
हसला के राज्य प्रवक्ता विक्रम सिसाय ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षकों के मोबाइल फोन उपयोग पर लगाया गया प्रतिबंध पूरी तरह अव्यावहारिक, मनमाना और शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक जरूरतों से बिल्कुल विपरीत है। विभाग स्वयं अधिकांश निर्देश, पोर्टल लागइन, डेटा अपडेट जैसे बीएलओ, मिड डे मिल रिपोर्ट, उल्लास, दैनिक हाजिरी संबंधित शिक्षक मोबाइल से पूरी करवाता है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिसार के जिला प्रधान विवेक शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो विभाग प्रतिदिन ईमेल व वाट्सएप के माध्यम से स्कूल डाक तुरंत भेजने के आदेश देते हैं। लेकिन अब खुद ही पत्र जारी कर शिक्षकों पर मोबाइल का प्रयोग करने पर बैन लगा दिया है। 45 ऑनलाइन गतिविधि भी प्रभावित होंगी। आला अधिकारी से अपील है कि वे संबंधित आदेश को त्वरित वापिस लें, अन्यथा सख्त कदम उठाएंगे।