{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Patient Relief : मरीजों को बड़ी राहत, अब आधे रेट पर होगा सिटी स्कैन 

चरखी दादरी के मरीजों को लिए बड़ी राहत की खबर है। जहां पर अब मरीजों को आधे रेट से भी कम पर सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। 
 

चरखी दादरी के मरीजों को लिए बड़ी राहत की खबर है। जहां पर अब मरीजों को आधे रेट से भी कम पर सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। जिलेवासियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। सिविल अस्पताल में लंबे समय से सीटी स्कैन सुविधा होने से विभाग द्वारा अब यह सुविधा दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से पूरी तरह शुरू होने वाली है। उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल के निर्देशों के बाद शुक्रवार को सिविल अस्पताल में ड्राइ रन शुरू करवाया गया। स्वयं सीएमओ डा. नरेश कुमार ने एजेंसी अधिकारियों की मौजूदगी में ड्राई रन शुरू कर सुविधा के संचालन की तैयारियों की समीक्षा की है।

ड्राइ रन एक तरह की मॉक ड्रिल होती है, जिसमें वास्तविक स्कैनिंग प्रक्रिया की हर गतिविधि की जांच की जाती है। इस दौरान न दी में तो विकिरण का उपयोग किया है और न ही कंट्रास्ट जाती है। वर्तमान में करखी दादरी सीटी स्कैन की सुविधा न होने के कारण मरीजों को 30 किलोमीटर दूर भिवानी भेजा जाता है। आने-जाने में 60 किलोमीटर का सफर और पूरे दिन की लंबी लाइनें मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रही थीं।

उपायुक्त के आदेशों के बाद एजेंसी द्वारा दरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रस्तावित सूची के अनुसार सीटी स्कैन की प्रारंभिक कीमत 700 रुपये रखी जा रही है, जबकि यही जांच निजी अस्पतालों में 1500 से 2000 रुपये तक में होती है। आयुष्मान कार्ड धारक, बीपीएल परिवार तथा सरकारी पैनल के मरीजों के लिए यह सुविधा पूरी तरह मुफ्त रहेगी।

उपायुक्त के निर्देश पर शुरू हुआ ड्राई रन: सीएमओ

सीएमओ डा. नरेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल के निर्देश के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राई रन शुरू करवा दिया गया है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सीटी स्कैन की नियमित सुविधा आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी।

सस्कारी व निजी संस्थानों में सीटी स्कैन की फीस की तुलना जांच 

गर्दन से ऊपर सिटी स्कैन 900 रुपये में होगा, जबकि निजी संस्थाना में इसके रेट 1800 रुपये है। इसी तरह  पसली (चेस्ट) का रेट 1800 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि निजी संस्थानों में इसके पांच हजार रुपये लगता है। पेट (एब्डोमेन) का सिटी स्कैन के रेट 2800 रुपये निर्धारित किए गए है। जबकि निजी संस्थानों में इसके रेट 6000 रुपये में लगते है।