{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Electricity Corporation :   बिजली निगम ने लिया अहम फैसला, अब घर-घर जाकर लगाएंगे सोलर पैनल 

बिजली निगम ने सोलर पैनल लगाने के लिए 18 सब डिवीजनों पर बनाई कमेटी 

 

सोलर सिस्टम पैनल लगाने के लिए हरियाणा में बिजली निगम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब बिजली निगम के अधिकारी घर-घर जाकर सोलर सिस्टम लगाने का कार्य करेंगे। इसके लिए विभाग ने जिले की 18 सब डिवीजनों में प्रक्रिया को तेज कर दिया है। अधिकारियों का उद्देश्य है कि लोगों को सोलर सिस्टम के लाभों के बारे में जागरूक किया जाए।

इसके लिए निगम ने एक टीम बनाई है, जिसमें लाइनमैन से लेकर एसडीओ तक शामिल हैं, जो गांवों और शहरों में सर्वे कार्य शुरू कर चुके हैं। मुख्यालय से जिले को 500 सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सोलर पैनल केवल उन्हीं मकानों पर लगाए जा सकेंगे, जिनकी छतें मजबूत और समतल हों, ताकि भविष्य में किसी भी तकनीकी समस्या या दुर्घटना की आशंका न रहे। निगम के अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है।

गौरतलब है कि यह योजना लगभग एक वर्ष पहले, फरवरी 2024 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने के लिए उपभोक्ताओं को पहले आवेदन करना होता है। वर्तमान योजना के अनुसार, दो किलोवाट लोड तक 30 हजार रुपए प्रति किलोवाट की सब्सिडी प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है। तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले पात्र परिवारों को दो किलोवाट तक 60 हजार रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार से और 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी राज्य सरकार से मिलती है। वहीं, एक लाख 80 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को दो किलोवाट तक केंद्र सरकार की 60 हजार रुपये की सब्सिडी और प्रदेश सरकार की ओर से 20 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है।

यूनिट के आधार पर मिलेगा सोलर प्लांट 

सोलर प्लांट की क्षमता यूनिट के आधार पर निर्धारित की जाएगी 10-150 यूनिट तक एक से दो किलोवाट, 150-300 यूनिट तक दो से तीन किलोवाट और 300 यूनिट से अधिक के लिए तीन किलोवाट से अधिक की व्यवस्था होगी। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता बिजली निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।