Film Style Accident : संजय दत्त की फिल्म के सीन के अंदाज में रील बनाते समय चली गोली, एक युवक की मौत
झज्जर जिले के गांव बुपनिया के 17 वर्षीय युवक शुभम की गर्दन में गोली लगने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर झज्जर से जींद के किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था। जहां पर लाखन माजरा के निकट गोली लगने से घायल हो गया और उसके पीजीआइ रोहतक में दाखिल करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि शुभम अपने दोस्तों के साथ संजय दत्त की फिल्म के सीन व डायलॉक पर इंस्टाग्राम पर वीडियो बना रहे थे। जहां पर पिस्तौल में एक गोली थी। जहां पर फिल्म के सीन के हिसाब से पिस्तौल में डली हुई एक सिंगल गोली ट्रिगर दबाने पर चलेगी या नहीं का खेल चल रहा था।
जब शुभम की बारी आई और उसने ट्रिगर दबाया तो पिस्तौल में मौजूद गोली चल गई और शुभम के गले में लग गई। हालांकि परिवार के लोगों का कहना है कि शुभम की गोली मारकर हत्या की गई है। इसलिए गाड़ी में मौजूद उसके दोस्तों से घटना के बारे में पूछताछ की जाए और इसमें जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बहुतकनीकी में पढ़ाई करता शुभम
परिवार के लोगों ने बताया कि शुभम बहुतकनीकी में पढ़ाई करता था। उसका पिता जितेंद्र दिल्ली हवाई अड्डे पर निजी कंपनी में नौकरी करता था। शुभम अपनी मां को कहकर गया था कि जींद में उसके दोस्त की शादी है और वह दोस्तों के साथ गाड़ी में सवार होकर शादी में जा रहा है।
दोपहर बाद जब उसकी मां ने फोन किया तो शुभम ने फोन नहीं उठाया। बाद में पता चला कि शुभम के गोली लगने से मौत हो गई। शुभम के पिता जितेंद्र ने कहा कि उसके बेटे की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या की गई है। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।