{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Haryana Roadways : रेवाड़ी से मेहंदीपुर बालाजी का सफर होगा सुहाना, रोडवेज ने चलाई स्पेशल बस 

रेवाड़ी रोडवेज डिपो ने बसों की कमी के चलते एक साल पहले बंद की गई अपनी सीधी बस सेवा को आखिरकार फिर से शुरू कर दिया है। यह सीधी सर्विस अब श्रद्धालुओं को मात्र 4 घंटे 30 मिनट में धाम तक पहुंचाएगी, जिससे उन्हें हो रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
 

राजस्थान के दौसा स्थित प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी धाम जाने वाले रेवाड़ी के श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। रेवाड़ी रोडवेज डिपो ने बसों की कमी के चलते एक साल पहले बंद की गई अपनी सीधी बस सेवा को आखिरकार फिर से शुरू कर दिया है। यह सीधी सर्विस अब श्रद्धालुओं को मात्र 4 घंटे 30 मिनट में धाम तक पहुंचाएगी, जिससे उन्हें हो रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इसी के साथ, दो माह पहले बंद हुई रेवाड़ी से जालंधर जाने वाली रोडवेज बस भी दोबारा चलने लगी है, जिसका किराया डिपो की ओर से मात्र 600 रुपए निर्धारित किया किया गया है।

दरअसल, रेवाड़ी डिपो द्वारा मेहंदीपुर बालाजी के लिए बस सेवा बंद किए जाने के बाद से श्रद्धालु और स्थानीय लोग लंबे समय से इसे दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे थे। पिछले एक साल से श्रद्धालुओं को धाम तक पहुंचने के लिए पहले रेवाड़ी से ट्रेन में बैठना पड़ता था, जहां भीड़भाड़ का भी सामना करना पड़ता।

ट्रेन के जरिए रेवाड़ी से बांदीकुई पहुंचने पर फिर बस या जीप पकड़नी पड़ती, जो बालाजी तक या फिर कभी-कभी सिकंदरा तक पहुंचाती तो वहां से फिर बालाजी के लिए दूसरी रोडवेज या फिर जीप पकड़नी पड़ती, जिससे यात्रियों को परेशानी भी होती थी और समय की बर्बादी भी होती थी।

लेकिन अब रेवाड़ी डिपो की सीधी बस चलेगी यात्री रेवाड़ी अड्डे से सीधे बालाजी सिर्फ 4.30 घंटे में पहुंचेंगे और इतने ही समय में वापस रेवाड़ी भी आ सकते हैं। वहीं, जालंधर रूट पर लंबे समय से परेशानी हो रही थी, मगर नई बस चलने से अब परेशानी नहीं होगी और यह बस 512 किलोमीटर का सफर मात्र 600 रुपए में तय कराएगी। तो

बालाजी का किराया 220 रुपए लगेगा

से रोडवेज के मुताबिक, मेहंदीपुर बालाजी के लिए रेवाड़ी से बस सुबह 8.30 बजे चलेगी, जो कोटकासिम 9.20, अलवर 10.30 बजे पहुंचेगी, जहां 10 मिनट अड्डे में रुकेगी, वहां 10.40 बजे चलेगी, जो मालाखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई, सिकंदरा, मानपुर, ठीकरिया की कोठी, बालाजी मोड़ होते हुए 1 बजे बालाजी पहुंचेगी, जो वापस रेवाड़ी के लिए 1.20 बजे चलेगी, जो 3.20 पर अलवर पहुंचेगी और 6.30 बजे शाम को रेवाड़ी डिपो पहुंच जाएगी।

रेवाड़ी से बालाजी के बीच बस 193 किलोमीटर का सफर तय करेगी और एक तरफ का किराया 220 रुपए के करीब लगेगा, हालांकि, अभी किराया फाइनल नहीं हुआ। रात्रि ठहराव इस बस का कुंड रखा गया जालंधर के लिए बस शाम 6.40 बजे चलेगी, जो गुरुग्राम 8 बजे, दिल्ली रात्रि 11 बजे, अंबाला 3 बजे और जालंधर सुबह 6 बजे पहुंचेगी, जो शाम 4.30 बजे वापस रेवाड़ी के लिए चलेगी और अंबाला रात्रि 9.30, दिल्ली 1 बजे और रेवाड़ी अलसुबह करीब 3.30 बजे पहुंचेगी। यह बस एक तरफ 512 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिसका किराया रोडवेज ने 600 रुपए तय किया है। है।

अगले सप्ताह से शुरू करेंगे : जीएम

रेवाड़ी रोडवेज जीएम निरंजन शर्मा ने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी और जालंधर रूट के लिए नई सर्विस शुरू की जाएगी। पहले बसों की कमी के चलते बंद की गई थी, लेकिन अब फिर सर्विस शुरू करने की तैयारी है। जालंधर की तो शुरू कर चुके है, मगर मेहंदीपुर बालाजी के लिए बस तैयार है और अगले सप्ताह की शुरूआत में ही शुरू कर दी जाएगी। दोनों रूटों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। लंबे समय से डिमांड आ रही थी, इसलिए यह सर्विस शुरू की है।