Haryana Scholarship : बीएससी-एमएससी के विद्यार्थियों पर होगी धनवर्षा, हर माह मिलेंगे छह हजार रुपये
हरियाणा में विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए प्लान तैयार किया है। ऐसे में विज्ञान संकाय के विषयों में बीएससी व एमएससी की पढ़ाई कर रहे टाप 250 विद्यार्थियों पर हर माह धनवर्षा होगी। बीएससी कर रहे विद्यार्थी को तीन साल तक हर माह चार हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। जबकि एमएससी कर रहे विद्यार्थी को अगले दो साल तक हर माह छह हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
यानी लगातार पांच साल तक प्रति विद्यार्थी पर 2.88 लाख रुपये तक की धनवर्षा होगी। बेशर्ते, आवेदक विद्यार्थी बीएससी या एमएससी प्रथम वर्ष में पढ़ रहा हो। साथ ही किसी भी विषय में फेल न हो। अगर किसी भी विषय में फेल होता है तो दौड़ से बाहर हो जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को मिलेगी प्राथमिकता
विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की रुचि घटती दिखाई दे रही है, जो आने वाले समय में बड़ी चुनौतीपूर्ण समस्या बन सकती है, क्योंकि स्कूल, कालेजों व विश्वविद्यालयों में विज्ञान विषय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या अन्य कोर्सों के मुकाबले कम होती है। इसके लिए हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से "हर छात्रवृत्ति उपलब्ध" पोर्टल बनाया है, जोकि दिसंबर माह में खुलेगा। फरवरी माह के अंत तक उपरोक्त योजना के तहत आवेदन किए जा सकेंगे। बता दें कि उपरोक्त योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इन नियमों को भी जानिये
आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए हरियाणा के स्कूल से कक्षा 10वीं और 12वीं पास की हो।हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 80 फीसदी और सीबीएसई-आईसीएसई बोडों में 85 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। बेसिक और प्राकृतिक विज्ञान विषयों में बीएससी-बीएस-बी-स्टेट-बी-मैथ-इंटीग्रेटेड एमएससी-एमएस से जुड़े किसी भी विषय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया हो, जिनमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंक शास्त्र, जीव-विज्ञान, भू-गर्भ शास्त्र, खगोल भौतिकी, खगोल जैसे विषय शामिल हैं।
वैज्ञानिक डा. राहुल तनेजा ने कहा कि हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने एक पोर्टल बनाया है, जिसमें योजना के तहत हरियाणा से बीएससी व एमएससी की पढ़ाई कर रहे टाप 250 विद्यार्थियों पर हर माह धनवर्षा होगी। मेरिट सूची के आधार पर लिस्ट तैयार होगी, जिसमें से हरियाणा में टाप 250 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।