{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Teacher Holiday : हरियाणा में प्राथमिक शिक्षकों की मौज, मिलेंगे तीन अतिरिक्त अवकाश 

मौलिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से तीन अवकाश अतिरिक्त देने की घोषणा कर दी है।
 

हरियाणा के प्राथमिक स्कूलों में तैनात शिक्षकों के अवकाश को लेकर सरकार की तरफ से विशेष आदेश जारी किए गए है। जहां पर प्राथमिक शिक्षकों को अगले तीन माह में तीन अतिरिक्त अवकाश मिलने वाले है। यह तीन अवकाश सरकार द्वारा पहले घोषित सरकारी अवकाश के अतिरिक्त होंगे। इन अवकाश को लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से आदेश जारी कर दिए है।

प्राथमिक  शिक्षक संगठनों की तरफ से शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के समक्ष मांग उठाई थी और उसमें शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक शिक्षकों की मांग को जायजा ठहराया था। इस पर शिक्षा मंत्री के सहमति के बाद मौलिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से तीन अवकाश अतिरिक्त देने की घोषणा कर दी है।

यह तीन अतिरिक्त अवकाश उन्हीं प्राथमिक शिक्षकों को मिलेंगे, जिन्होंने ग्रीष्मावकाश के दौरान निपुण हरियाणा के तहत जून में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया था। इसलिए पांच दिन के प्रशिक्षण शिविर की जगह पर प्राथमिक शिक्षकों को तीन अतिरिक्त अवकाश देने की घोषणा की है। इसमें पहला अवकाश नवंबर, दूसरा अवकाश दिसंबर और तीसरा अवकाश जनवरी में लिया जा सकेगा।

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की ओर से राज्य प्रधान प्रभु सिंह और महासचिव रामपाल इस मामले को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के समक्ष रखा था। बैठक में ढांडा के साथ ही शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग और मौलिक शिक्षा निदेशक विवेक अग्रवाल ने शिक्षकों का पक्ष सुना।

इस दौरान जेबीटी की वर्ष 2012 की सेवा नियमावली में संशोधन और छुट्टियों में लगे प्रशिक्षण शिविरों के बदले प्रतिपूर्ति अवकाश का पत्र तुरंत जारी करने पर सहमति बनी।
बैठक के बाद प्रभु सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने अधूरे मामलों को छोड़कर पूरे दस्तावेजों वाले सभी एसीपी (सुनिश्चित करियर प्रगति) और मेडिकल मामलों के शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया है। सीएंडवी तथा जेबीटी शिक्षकों के अंतर-जिला स्थानांतरण और सभी कैटेगरी के स्थानांतरण 31 मार्च से पहले करने का आश्वासन दिया गया है।