{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Civic Elections : अंबाला, पंचकूला और सोनीपत के मेयर पदों का आरक्षण की प्रक्रिया शुरू, एक दिसंबर को तय होगा 

हरियाणा सरकार चाहती है कि तीनों नगर निगमों के चुनाव समय पर कराए जाएं, इसलिए आरक्षण की औपचारिकता बिना देरी पूरी की जा रही है।
 

तीन नगर निगमों अंबाला शहर, पंचकूला और सोनीपत का कार्यकाल इस साल के अंत तक पूरा होने वाला है। ऐसे में शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने मेयर पद के आरक्षण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने का काम चालू कर दिया है। हरियाणा सरकार चाहती है कि तीनों नगर निगमों के चुनाव समय पर कराए जाएं, इसलिए आरक्षण की औपचारिकता बिना देरी पूरी की जा रही है।

राज्य में 10 नगर निगम हैं, जिनमें से सात के चुनाव इसी साल पूरे हुए हैं। शहरी निकाय विभाग ने एक दिसंबर को सुबह 11 बजे पंचकूला स्थित निदेशालय में अहम बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। इसमें तीनों नगर निगमों अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में मेयर पद के आरक्षण के लिए ड्रा आफ लाट की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इस समय अंबाला का मेयर पद महिला के लिए आरक्षित है, जबकि पंचकूला और सोनीपत अनारक्षित हैं। तीनों ही पदों पर सीधे जनता द्वारा वोटिंग के माध्यम से मेयर चुनने का प्रविधान है। इन तीनों में कौन से नगर निगम का मेयर का पद महिला, एससी वा बीसी के लिए आरक्षित होगा, इसका फैसला एक दिसंबर को होगा।

अंबाला, सोनीपत और पंचकूला तीनों स्थानों पर इस समय भाजपा के मेयर हैं। अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा के कालका का विधायक बनने के बाद इस पद पर सैलजा सचदेवा कार्यरत हैं, जबकि सोनीपत के मेयर निखिल मदान के विधायक बनने के बाद सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन मेयर बने थे। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल हैं। आरक्षण के लिए ड्रा निकलने के बाद तय होगा कि संबंधित मेयर दोबारा चुनाव लड़ पाएंगे अथवा कोई नया उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेगा।