GT Road : जीटी रोड से जुड़ेगा टांगरी बांध रोड, दिल्ली-चंडीगढ़ जाने के लिए छह किमी कम हो जाएगा सफर
कैंट में टांगरी बांध रोड जीटी रोड से जुड़ेगा। 5 करोड़ रुपए की लागत से 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने शुरू कर दिया है। इससे कैंट की एकता विहार, बोह, बब्याल, प्रभु प्रेमपुरम सहित 27 से ज्यादा कॉलोनी वासियों को दिल्ली या चंडीगढ़ की तरफ जाने में आसानी होगी। उनके करीब 20 मिनट और ईंधन की बचत होगी।
इससे पहले पीडब्ल्यूडी ने दिसंबर 2024 में 9 करोड़ रुपए से सड़क का निर्माण शुरू करवाया था। इस टेंडर में सड़क की चौड़ाई को 18 से 21 फीट तक बढ़ाना था। इस कारण सड़क के दोनों ओर लगे बिजली के पोल भी उखड़वा दिएब इस बीच टांगरी नदी की गहराई बढ़ाने का काम शुरू होने से सड़क का निर्माण रोकना पड़ा था। टांगरी की गहराई बढ़ाने के दौरान दिन-रात डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व जेसीबी दौड़ती रही।
इसे भी पढ़े : बिटकॉइन हुआ धड़ाम, रेट सात माह के निचले स्तर पर पहुंचे
इससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। कई जगहों से सड़क पूरी तरह खत्म हो गई थी। बाकी की कसर बारिश ने पूरी कर दी थी। अब ये सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं बची थी। पीडब्ल्यूडी ने अब फिर से कैंट में रामगढ़ माजरा से जीटी रोड तक सड़क के निर्माण का टेंडर बंसल बिल्डर कंपनी को दिया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
अभी लोग सदर बाजार व रेलवे रोड से निकल रहे
टांगरी नदी के आसपास बसी कॉलोनियों में रहने वाले लोग जीटी रोड तक पहुंचने के लिए सदर बाजार व रेलवे रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कैंट के बाजारों में वाहनों का दबाव बढ़ गया था। बैंक कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड मैनेजर राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि दिन में जाम व ट्रैफिक सिग्नल होने के कारण लोगों के जीटी रोड तक पहुंचने में करीब 30 मिनट लग जाते हैं। साथ ही करीब 5 से 6 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर भी लगाना पड़ता है। टांगरी बांध रोड की जीटी रोड से सीधी कनेक्टिविटी होने से समय व रुपए दोनों बचेंगे।
इन कॉलोनी वासियों को मिलेगा फायदा
रामबाग रोड स्थित रामकिशन कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, बीडी फ्लोर मिल रोड, एकता विहार चौक, राजेंद्र नगर 1/2, गणेश विहार, किशन कॉलोनी, दुर्गा नगर, टैगोर कॉलोनी, न्यू टैगोर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, ग्वाल मंडी, सुभाष नगर, ट्रिब्यून कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी, राम नगर, गोबिंद नगर, पंजाबी मोहल्ला, बोह, बब्याल, पूजा विहार, प्रभु प्रेमपुरम, विकासपुरी, रामपुर, सरसेहड़ी आदि कॉलोनियों के लोगों को दिल्ली या चंडीगढ़ की तरफ जाने के लिए इस रोड से काफी फायदा होगा।
पीडब्ल्यूडी जेई नदीम अहमद ने कहा कि टांगरी बांध रोड को हुडा सेक्टर-32/34 से होते हुए जीटी रोड से जोड़ा जाएगा। इस टेंडर में सड़क के चौड़ीकरण का काम नहीं है। इसमें बिटुमिन की सड़क बनाई जाएगी, जो करीब 7 किलोमीटर लंबी है। अंडरपास के अंदर भरे पानी को भी निकलवाया जाएगा।
इसे भी पढ़े : बिना लिखित परीक्षा के होगी 6110 आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर की भर्ती, जल्द करें आवेदन