{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Vandebharat Train : पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला रुकने वाली वंदेभारत ट्रेन देना होगा इतना किराया, आने-जाने वाले किराये में अंतर 

रेलवे विभाग की तरफ से पंजाब व हरियाणा को नई वंदेभारत ट्रेन दी है इस ट्रेन का पंजाब व हरियाणा के स्टेशनों पर ठहराव होगा और दिल्ली तक जाएगी
 

रेलवे विभाग की तरफ से पंजाब व हरियाणा को नई वंदेभारत ट्रेन दी है इस ट्रेन का पंजाब व हरियाणा के स्टेशनों पर ठहराव होगा और दिल्ली तक जाएगी। रेलवे विभाग द्वारा वंदेभारत ट्रेन का किराया निर्धारित किया गया है। हालांकि इस वंदेभारत ट्रेन के आने व जाने के किराये में काफी अंतर है।  पानीपत से दिल्ली जाते वक्त 1 घंटा 28 मिनट लगेगा।

जिसका किराया 650 रुपए है। वहीं, पुरानी दिल्ली से आते वक्त एक घंटा लगेगा। जिसका कराया 495 रुपए होगा। ट्रेन में फूड जरूरी है। चूंकि, दिल्ली जाते दोपहर का खाना दिया जाएगा। वहीं, आते वक्त चाय व स्नैक्स मिलेगी। इसलिए किराए में अंतर है। टिकट पानीपत. रेलवे स्टेशन पानीपत वंदे भारत ट्रेन के इंतजार में आथ में र हाथ में तिरंगा झंडा लेकर बैठे छात्र की बुकिंग रेलवे के आरक्षण केंद्र पर रविवार से शुरू होगी। बुधवार को छोड़कर शेष 6 दिनों तक नियमित समय पर यह ट्रेन चलेगी।

डेढ़ घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली

पुरानी दिल्ली के लिए अभी कोई ऐसी ट्रेन नहीं जो डेढ़ घंटे में पहुंचाए। ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट एक्सप्रेस एक घंटा 44 मिनट में दिल्ली पहुंचाती है। अन्य सभी ट्रेन दो घंटे से ज्यादा वक्त लेती है। वहीं, पुरानी दिल्ली से पानीपत एक-सवा घंटा में पहुंचाने वाली कई ट्रेन है।

1:05 बजे दिल्ली के लिए चलेगी

पानीपत से दोपहर 1:05 दिल्ली के लिए चलेगी। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने शहर विधायक प्रमोद विज, मेयर कोमल सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट और उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर इसे दिल्ली के लिए रवाना किया।।

दिल्ली से फिरोजपुर कैंट जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया 

दिल्ली-पानीपत 495 रुपये

पानीपत-कुरुक्षेत्र 490 रुपये

पानीपत-अंबाला 520 रुपये 

पानीपत-पटियाला 610 रुपये

पानीपत-बठिंडा 1095 रुपये 

फिरोजपुर से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत का किराया 

बठिंडा-पानीपत 930 रुपये 
 

पटियाला पानीपत  560 रुपये 

अंबाला-पानीपत 470 रुपये 

कुरुक्षेत्र-पानीपत  440 रुपये 

पानीपत-दिल्ली 650 रुपये