Vita Ghee increased : वीटा घी के रेट बढ़े, हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन ने लिया फैसला
जीएसटी कटौती के बाद वीटा घी के रेट कम होने पर ग्राहकों को राहत मिली थी, लेकिन अब यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं मिल पाई है। हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन की तरफ से शुक्रवार को वीटा घी के रेट में बढ़ौतरी कर दी है। अब वीटा घी उन्हीं रेट पर पहुंच गया है, जब जीएसटी लगने के बाद मिलते थे।
अब वीटा घी के रेट ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ने वाले है। हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन की तरफ से हरियाणा में वीटा घी के रेट में 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रेट बढ़ाए हैं।
सीजीएम मैनेजिंग डायरेक्टर की तरफ से इसके लिए पत्र जारी कर दिया है और इसमें आदेश दिए है कि वीटा घी के सभी प्रकारों और पैकिंग में एक्स फैक्ट्री रेट में प्रति लीटर 20 रुपए बढ़ाए गए है। यह वृद्धि एमपीसीएस को होने वाली बिक्री सहित सभी बिक्री पर लागू होगी। आपको बता दे कि केंद्र सरकार की तरफ से 22 सितंबर को जीएसटी की कटौती की गई थी।
इसके बाद हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कोऑपरेटिव फेडरेशन की तरफ से वीटा घी के रेट में 20 रुपये प्रति किलो के रेट घटाए थे। अब फिर से वीटा ने घटाए हुए 20 रुपये फिर से बढा दिए है। जीएसटी कटौती के बाद वीटा घी के रेट 610 रुपये प्रति किलो हो गए थे, लेकिन अब यह रेट बढने के बाद वीटा घी का रेट 630 रुपये प्रति किलो हो गया है।
इसी तरह वीटा ने 15 किलो के टीन के रेट भी बढ़ा दिए है। 15 लीटर के टिन की कीमत में 290 की वृद्धि हुई है, जिससे यह लगभग जीएसटी कटौती से पहले के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में अब उपभोक्ताओं को 20 रुपये प्रति किलो के ज्यादा रेट देने होंगे। यह आदेश सभी वीटा की पैकिंग पर लागू हुए हैं।