Wrestler Marriage : हरियाणा की महिला पहलवान ने बिजनेसमैन से रचाई शादी, खेल जगत की कई हस्तियां पहुंची शादी में
हरियाणा में खेल हस्तियों के विवाह के बंधन में बंधने का सिलसिला जारी है। जहां पर हॉकी, कुश्ती व दूसरे खेलों में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाले खिलाड़ियों की इस सीजन में शादी हो चुकी है। पिछले दिनों जहां पर बाक्सर अमित पंघाल की शादी हुई थी। अब कुश्ती पहलवान अर्जुन अवार्डी पूजा ढांडा की शादी बिजनेसमैन अभिषेक से वीरवार को तोशाम रोड स्थित ताज पैलेस में हुई।
अभिषेक बरवाला के घिराय गांव के रहने वाले हैं। शादी समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। उनके सामने पूजा के पिता अजमेर ढांडा ने डांस भी किया। पूजा की मां और सास भी इस दौरान मौजूद रहीं। रात 10: 36 बजे अभिषेक ने पूजा को जयमाला पहनाई। इस दौरान अभिषेक ने पूजा के लिए शायरी भी की और कहा कि दुल्हन की ड्रेस में वह बहुत प्यारी लग रही हैं।
इस दौरान दोनों ने डांस भी किया। शादी में खेल विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी, अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी शामिल हुए। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी और नेता भी शामिल हुए। गौरतलब है कि पूजा कुश्ती में एक बड़ा नाम है। इंटरनेशनल पहलवान पूजा ढांडा को ताज पैलेस में ही बिजनेसमैन अभिषेक बूरा ने सगाई की अंगूठी पहनाई थी।
फिल्म का मिला था आफर
मूल रूप से जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बुडाना की रहने वाली पूजा ने इंटरनेशनल लेवल पर भी तीन पदक जीते हैं। 2009 में एशियन जूडो चैंपियनशिप के दौरान कुश्ती कोच कृपा शंकर बिश्नोई ने पूजा को कुश्ती में आने के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद 2010 यूथ ओलिंपिक गेम्स के 60 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए पूजा ने सिल्वर मेडल जीता।
पूजा ने ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हेलन मारोलिस को दो बार पटखनी दी थी। पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल आफर हुआ था। चोट की वजह से उन्होंने मना कर दिया था। पूजा ने बबीता को हराकर ही पहली नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। 2019 में भारत सरकार ने पूजा को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया।