{"vars":{"id": "114287:4923"}}

ACB raid : एसीबी की टीम ने एसआई को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

पाक्सो एक्ट में दर्ज हुए मामले की जांच कर रहा था आरोपी एसआई 
 

anti corruption bureau action : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम हरियाणा पुलिस में तैनात एसआई को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा है। एसआई पॉक्सों एक्ट में दर्ज एक मामले में आरोपी का नाम निकालने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था और रुपये नहीं देने पर केस को मजबूत करने की धमकी दे रहा था।

एसीबी की टीम ने एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी एसआई करनाल जिले के कुंजपुरा थाना में तैनात था और उसके पास पाक्सों एक्ट में दर्ज हुए मामले की जांच थी। एसीबी की टीम आरोपी पुलिस कर्मी से पूछताछ कर रही है। 

एक व्यक्ति ने एसीबी की टीम को शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ कुंजपुरा थाने में मामला दर्ज है। इस मामले की जांच कुंजपुरा थाने में तैनात एसआई राजकुमार के पास है। जहां पर राजकुमार उस मामले से नाम निकलाने की एवज में 35 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। रुपये नहीं देने पर मामले को मजबूत करने व जेल भेजने की धमकी दे रहा है। इससे वह परेशान हो चुका है।

इसे भी पढ़े : हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, इन कर्मचारियों का 8 प्रतिशत डीए बढ़ाया

इस पर एसीबी ने छापामार दल का गठन किया गया। जहां पर एसीबी की टीम ने शिकायकर्ता को 35 हजार रुपये पर हस्ताक्षर व पाउंडर लगाकर दे दिए। जहां पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टीम तैयार हो गई। जब शिकायकर्ता ने आरोपी एसआइ राजकुमार से संपर्क किया तो उसको थाने के पास ही बुला लिया। जैसे ही शिकायकर्ता ने एसआइ राजकुमार को रुपये दे दिए।

जहां पर इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने छापा मार दिया और एसआई राजकुमार को मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से रिश्वत के तौर पर लिए गए रुपये बरामद कर लिए। जब उसके हाथों को धुलवाया तो उसका रंग भी गुलाबी हो गया। हालांकि बताया जा रहा है कि पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में रिश्वत ले रहा था, लेकिन फिर भी एसीबी की टीम मामले की जड़ तक जा रही है। 

इसे भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार खत्म, इस दिन किसानों के खातों में आएगी राशि