जींद में पूर्व सरपंच के बेटे का हत्यारोपी काबू
Ex Sarpanch's son murder Case : जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव काब्रच्छा में पूर्व सरपंच के बेटे की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ऑनलाइन चाकू मंगवाया था और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी की पहचान गांव के ही मनीष के रूप में हुई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
डीएसपी संजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पांच जुलाई की देर शाम को काब्रच्छा गांव में पूर्व सरपंच वेदपाल के लड़के प्रीतम की खेत में चाकू से गोदकर हत्या की सूचना मिली थी। काब्रच्छा निवासी मोहन ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता वेदपाल गांव के सरपंच रह चुके हैं। वे चार भाई हैं, जिनमें बड़े भाई मदन की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी पत्नी की शादी छोटे भाई प्रीतम के साथ करवा दी गई। उसने गांव में किराना स्टोर खोल रखा था।
प्रीतम शनिवार रात 8 बजे तारखा रोड पर खेत में पानी देने गया था। कुछ देर बाद उनके ताऊ के बेटे सुनील का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि प्रीतम सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा है। यह सुनकर मोहन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा, जहां उसका भाई गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। वह तुंरत प्रीतम को उठाकर अस्पताल ले गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मरने से पहले प्रीतम ने बताया कि गांव निवासी बोकू के लड़के मनीष ने उसे चाकू मारे हैं। पुलिस ने मोहन की शिकायत पर मनीष को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मनीष कि प्रीतम के साथ किसी बात को लेकर कई दिन पहले झगड़ा हुआ था। झगड़े के कारण वह रंजिश पाले हुए था।
मनीष ने प्रीतम को जान से मारने की नीयत बना ली थी और उसने वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑर्डर कर के 650 रुपए का चाकू मंगवा लिया। इसके बाद वह सही मौके का इंतजार करने लगा। शनिवार की रात को मनीष तारखां की तरफ से आ रहा था, तभी उसने प्रीतम को खेतों की पुलिया पर बैठे देखा। उसे सही मौका लगा तो उसने चाकू निकाल कर प्रीतम पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और वहां से भाग गया।