जींद के काब्रच्छा गांव में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या
Uchana Murder News : हरियाणा में जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव काब्रच्छा में पूर्व सरपंच के बेटे की गांव के ही कुछ युवकों ने चाकू मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक के शव को नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
पुलिस ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार उचाना थाना क्षेत्र के गांव काब्रच्छा में रात को 9 बजे के करीब पूर्व सरपंच वेदप्रकाश का लड़का प्रीतम गांव में ही खेतों की तरफ गया हुआ था। तभी गांव का ही मनीष और दो अन्य युवक आए और आते ही प्रीतम पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रीतम को उचाना के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। उचाना थाना प्रभारी बलवान ने बताया कि मृतक के भाई मोहन की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।