{"vars":{"id": "114287:4923"}}

SP Suspended : गैंगस्टरों पर कार्रवाई नहीं करना एसपी को पड़ा महंगा, सरकार ने किया निलंबित 

गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई और कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अमृतसर देहात एसएसपी के मनिंदर सिंह को निलंबित कर दिया है।
 

गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई और कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अमृतसर देहात एसएसपी के मनिंदर सिंह को निलंबित कर दिया है। पिछले एक महीने में जिले में अपराधों में लगातार वृद्धि और पुलिस द्वारा समय पर प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण सरकार की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा था।

वहीं चर्चा है कि अमृतसर देहात पुलिस ने एक गैंगस्टर की पत्नी पर कार्रवाई नहीं की, जिस कारण वह विदेश फरार हो गई। यह भी निलंबन से जोड़ा जा रहा है। गृह विभाग व पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी जिले में अपराध रोकने में विफलता सामने आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में बीते महीनों में गैंगस्टर नेटवर्क के दोबारा सक्रिय होने से आम लोगों में असुरक्षा का माहौल बना है।

अमृतसर, तरनतारन, मोगा और जालंधर में गैंगस्टरों की ओर से फार्यारंग व रंगदारी के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री कार्यालय राज्य की सुरक्षा स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है। हर जिले में अपराध नियंत्रण की रिपोर्ट सीधे शीर्ष स्तर पर भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने एसएसपी निलंबन को देर से उठाया गया कदम बताते हुए गैंगस्टरों के खिलाफ व्यापक आपरेशन चलाने की मांग की है।

निष्पक्ष काम करने वाले अधिकारियों पर सरकार बना रही दबाव : बिट्टू

केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने फेसबुक पर डाले पोस्ट में लिखा है कि जो अधिकारी निष्पक्ष होकर चल रहे हैं, सरकार उनपर कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का सस्पेंशन इस गैरे पेशेवर और बदले की भावना से भरे तरीके को पूरी से उजागर करता है। मुश्किल से कोई पंजाबी अफसर इतनी मेहनत से अफसर बनता है। पंजाब सरकार की उस पर बुरी नजर रहती है।