{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Haryana loksabha news : गुरुग्राम लोकसभा से 2 विधायकों ने कांग्रेस की टिकट के लिए किया आवदेन, देखे पूरी लिस्ट

 
Haryana loksabha news : हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा के लिए कांग्रेसियों में चुनाव लड़ने की कम ही इच्छा दिखाई हैं, लेकिन फिर भी टिकट की दौड़ में 2 मौजूदा विधायक शामिल हैं।   गुरुग्राम से लोकसभा (Haryana loksabha news) की टिकट के लिए नूंह से विधायक अफताब अहमद व महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह ने टिकट के लिए आवेदन किया है। राव दान सिंह ने गुरुग्राम के अलावा भिवानी लोकसभा के लिए भी टिकट के लिए आवेदन किया हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने हर जिले में बैठक लेकर आदेश दिए थे कि जो लोग चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।   गुरुग्राम लोकसभा की बात की जाए तो वहां पर चुनाव लड़ने के उम्मीदवारों कम ही दिखाई दिए जहां पर गुरुग्राम लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के लोगों ने आवेदन किए। इसमें गुरुग्राम लोकसभा (Haryana loksabha news) के लिए 11 लोगों ने चुनाव की इच्छा जाहिर की हैं।अब जिन नेताओं ने आवेदन किए हैं, अब कांग्रेस की चुनाव कमेटी इस पर विचार करेगी और इन नेताओं के लोकप्रियता को देखकर और जातीय समीकरण बनाकर चुनावी मैदान में उतारेगी।   गुरुग्राम लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं की लिस्ट, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है।

ये खबर भी पढ़ें ;- 

https://clinboldnews.com/competition-among-those-seeking-congress-ticket-from-kurukshetra-these-45-leaders-applied-for-ticket/