Chelsea vs middlesbrough : मिडिल्सब्रा को 6-1 से हराकर फुटबॉल लीग कप के फाइनल में पहुंची चेल्सी
Jan 24, 2024, 13:37 IST
Chelsea vs middlesbrough : चेल्सी ने मिडिल्सब्रा को 6-1 से हराकर फुटबॉल लीग कप के फाइनल में किया प्रवेश है। प्रीमियर लीग के काराबाओ कप के सेमीफाइनल में चेल्सी ने मिडिल्सब्रा को 6- 1 से बुरी तरह हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस फुटबॉल मैच के 15 मिनट के गोल ने कुल स्कोर को बराबर करने के साथ ही चेल्सी को आगे बढ़ने का मौका मिला । पहले हाफ में एक्सल डीसासी, कोल पामर और एंजो फर्नांडिज ने गोल किया तथा दूसरे हाफ में नोनी मडूके और पामर के गोल से चेल्सी लीड के साथ जीत गया। लिवरपूल और फूलहम के बीच में से जीतने वाली टीम के साथ चेल्सी का फाइनल 25 फरवरी,2024 होगा। चेल्सी 27 जनवरी को एफए कप के चौथे चरण में एस्टन विला और 1 फरवरी को प्रीमियर लीग में लीवरपुल के खिलाफ मैच खेलेगी।