Punjab news : पंजाब में डीजल, पेट्रोल व गैस सिलेंडर का संकट, वजह जाने
Feb 28, 2024, 14:27 IST
Punjab news : पंजाब में अचानक ही डीजल, पेट्रोल व गैस सिलेंडर का संकट खड़ा हो गया है। इसका आम आदमी पर असर दिखाई देने लगा है। संकट का कारण किसान आंदोलन के चलते पंजाब के सभी मुख्य मार्गों पर बैरिकेटिंग होना बन रहा है 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डरों पर बैठे किसानों के कारण आम लोगों का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित होना शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार सड़कों पर आंदोलन के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित है, जिस कारण पंजाब (Punjab news) में डीजल और गैस की क़िल्लत बढ़ गई है। पिछली बार की तरह इस बार किसानों का प्लान लंबे समय तक दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना देने का है। किसान आंदोलन के चलते सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। इसकी वजह से दिल्ली से सटी तमाम सीमाओं पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित है।