{"vars":{"id": "114287:4923"}}

PM Project : पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा में हाईड्रोजन ट्रेन को हरी झंडी दिखाने सहित एक दर्जन बड़ी परियोजना देंगे 

हरियाणा सरकार की तरफ से पीएम दौरे को लेकर तैयार की पूरी 

 

'हिंद की चादर' गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर भव्य समागम और अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब एक दर्जन बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास करेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से उन परियोजनाओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिन्हें प्रधानमंत्री के कर कमलों से लोकार्पित किया जाना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं शीर्ष अधिकारियों के साथ पूरी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

ज्योतिसर में 206 करोड़ रुपये की लागत से बना महाभारत थीम आधारित अनुभव केंद्र उ‌द्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। गोहाना सोनीपत के बीच देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। प्रदेश सरकार की योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिमोट के माध्यम से जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे और ग्रीन फील्ड हाईवे, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस), भिवानी में पंडित नेकीराम मेडिकल कालेज, नारनौल में महर्षि च्यवन मेडिकल कालेज और करनाल के कुटैल स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी का उ‌द्घाटन कराने की भी है। 
 

इसे भी पढ़ें :  बिटकॉइन हुआ धड़ाम, रेट सात माह के निचले स्तर पर पहुंचे 

इसके साथ ही विभिन्न जिलों में गरीब परिवारों के लिए निर्मित  तीन हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की चाबियां सौंपी जा सकती हैं। कई जिलों में इन फ्लैटों का ड्रा निकाला जा चुका है। इसके साथ ही कई अन्य बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास की भी तैयारी की जा रही हैं। दिल्ली अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के 116 किलोमीटर हिस्से में हालांकि वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है, जिससे दिल्ली और पंजाब तक वाहनों का आवागमन सुगम हो गया है।

गोहाना के गांव रुखी के नजदीक से इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़‌कर झज्जर में निलौठी में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा जा सकता है, जहां से दिल्ली बहुत नजदीक है। इसी तरह ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग-352ए का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। बड़वासनी में दो फ्लाईओवर का काम अंतिम चरण है, लेकिन वाहन चल रहे हैं। इस हाईवे से सोनीपत से जींद के बीच 80 किमी का सफर एक घंटे में तय हो सकेगा। गोहाना से जींद के बीच टोल टैक्स शुरू हो चुका है, जबकि गोहाना से सोनीपत के बीच काम पूरा होने पर मोहाना के पास टोल टैक्स देना पड़ेगा। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोहाना-सोनीपत के बीच देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। जींद में हाइड्रोजन प्लांट के साथ ही ट्रेन का इंजन और बोगियां बनकर तैयार हैं। जींद-गोहाना-सोनीपत ट्रैक पर 89 किलोमीटर की दूरी पर चलने वाली हाइड्रोजन ट्रेन 2638 यात्रियों की क्षमता के साथ 110 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी।

संध्याकालीन आरती में शामिल होंगे पीएम

दौरे के प्रारंभिक शेड्यूल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संध्याकालीन आरती में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ब्रह्मसरोवर तट पर आचमन व गीता पूजन भी कर सकते है। इसके अलावा पुरुषोतमपुरा बाग स्थित श्रीकृष्ण अर्जुन रथ के पास सामूहिक चित्र भी कराया जाएगा।

गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर में निर्मित महाभारत अनुभव केंद्र का अवलोकन करने के बाद मोदी इससे करीब एक किलोमीटर आगे पिहोवा रोड पर ही गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी समागम में शामिल होंगे। यहां करीब 25 एकड़ में मुख्य पंडाल लगेगा, जहां प्रधानमंत्री पूरे प्रदेश से पहुंचे लोगों को संबोधित करेंगे।
 

इसे भी पढ़ें : बिना लिखित परीक्षा के होगी 6110 आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर की भर्ती, जल्द करें आवेदन