{"vars":{"id": "114287:4923"}}

रेलवे ने हरियाणा से चलाई लंबी दूरी की तीन ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

गाड़ी संख्या 04729 श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 और 30 अक्टूबर को गुरुवार को दोपहर 1:25 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर अगले दिन शाम 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी
 

Haryana Special Train : रेलवे विभाग द्वारा त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए कदम उठाए जा रहे है. जहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और कई ट्रेनों के फेरों में बढ़ाया गया है. इसी कड़ी में रेलवे विभाग द्वारा हरियाणा से तीन लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किया गया है.

यह ट्रेन हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के बाद आगे जाएंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ये ट्रेनें सीमित फेरे में विभिन्न मागों पर चलाई जाएंगी ताकि त्यौहारी सीजन में लोगों को सीटों की दिक्कत न हो. इस ट्रेन को इस रूट से संचालन करने के लिए रेल यात्रि एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश ने मांग की थी.

श्रीगंगानगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का समयसारणी

गाड़ी संख्या 04729 श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 और 30 अक्टूबर को गुरुवार को दोपहर 1:25 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर अगले दिन शाम 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04730 गोरखपुर से 24 और 31 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन रात 2:45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.
यह ट्रेन भी सिरसा, हिसार, रोहतक, दिल्ली, बरेली, गोंडा, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें भी कुल 20 डिब्बे होंगे.

श्रीगंगानगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का समय

गाड़ी संख्या 04731 श्रीगंगानगर से 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को दोपहर 1:25 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04732 समस्तीपुर से 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक हर मंगलवार को रात 1 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

ट्रेन रास्ते में सिरसा, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गोरखपुर, छपरा, उपरा, मुजफ्फरपुर सहित कई शहरों में रुकेगी. इसमें 2 थर्ड एसी, 4 स्लीपर, 12 जनरल और 2 गार्ड डिब्बे होंगे.