हरियाणा के सरकारी व निजी स्कूल खुले के समय में हुआ बदलाव
School timing cgange in Haryana: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने इस बार समय से पहले ही स्कूलों के टाइम में बदलाव कर दिया हैं। शिक्षा निदेशालय (hbse board) की तरफ से जारी पत्र में स्कूलों के टाइम को तीन हिस्सों में बांटा हैं। विभाग द्वारा यह आदेश सरकारी व निजी दोनों स्कूलों पर लागू रहेंगे। अगर निजी स्कूल नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसमें जिन स्कूलों में दो सत्र में कक्षाएं लगती हैं, उनका टाइम टेबल अलग किया हैं। हरियाणा में पहले मार्च माह में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाता था, लेकिन इस बार लगभग एक माह पहले ही टाइम टेबल में बदलाव कर दिया हैं। इसके पीछे शिक्षा विभाग अचानक ही हरियाणा में फरवरी माह में दिन के समय तेज धूप को मान रहा हैं, क्योंकि पहल फरवरी माह में भी सर्दी का मौसम रहता था, लेकिन इस साल फरवरी माह के पहले सप्ताह में ही दिन में तेज धूप देखने को मिल गई थी और अब तापमान 25 डिग्री से ऊपर चला गया हैं। मौसम को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने 16 फरवरी से ही स्कूलों के टाइम को बदलने का निर्णय लिया हैं।
विभाग की तरफ से जारी स्कूलों के टाइम का यह शेड्यूल 16 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके बाद स्कूलों के टाइम टेबल को फिर से सर्दी के मौसम के अनुरूप बदल दिया जाएगा। शिक्षा विभाग निदेशालय की तरफ से जारी पत्र में स्कूलों का टाइम टेबल को तीन भागों में बांटा हैं। इसमें सिंगल शिफ्ट स्कूल और डबल शिफ्ट वाले स्कूलों को शामिल किया गया हैं।
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल
शिक्षा निदेशालय (education board of haryana) द्वारा जारी पत्र में एक शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों में 16 फरवरी से सुबह आठ बजे से ढ़ाई बजे तक स्कूल लगेगा। यह टाइम टेबल 16 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके बाद सर्दी का मौसम होने के कारण 16 फरवरी से स्कूलों का टाइम टेबल बदल जाएगा। इसके बाद एक शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों का टाइम टेबल सुबह साढ़े 9 बजे हो जाएगा और स्कूल शाम को साढ़े तीन बजे तक लगेंगे। सर्दी में स्कूलों का टाइम टेबल 15 नवंबर से 15 फरवरी तक लागू रहगा।
दो शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों का टाइम टेबल
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी पत्र डबल शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों में गर्मी के मौसम में 16 फरवरी से टाइम टेबल सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 12 बजे तक रहेगा। यह टाइम टेबल 16 नवंबर तक लागू रहेगा। सर्दियों के लिए समय सुबह 7.55 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहेगा। यह टाइम टेबल 15 नवंबर से 15 फरवरी तक रहेगा। इसी तरह दो शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों की दूसरे सत्र का समय दोपहर 12.45 रहेगा और इन स्कूलों की छुट्टी शाम छह बजे होगी। सर्दियों में ये समय दोपहर 12.40 बजे से शाम सवा 5 बजे तक रहेगा