{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Rewari-Jhajjar Road : रेवाड़ी-झज्जर रोड के डिवाइडर पर बनेगी ग्रीन बेल्ट, बनाया प्रोजेक्ट 

रेवाड़ी-झज्जर रोड पर 1.12 किलोमीटर में लगेंगे 628 लाल कनेर के पौधे, दिसंबर में होगा शुरू काम
 

शहर की रेवाड़ी-झज्जर रोड की बीच में हरित पट्टी को विकसित किया जाएगा। 2 लाइन रोड के बीच में हरित पट्टी विकसित करने का काम नगर परिषद के क्षेत्र में आने वाले लगभग 1.12 किलोमीटर के क्षेत्र में शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के तहत रोड के बीच में खाली पड़ी जगह में 628 लाल कनेर के पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए 5.31 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

इसका टेंडर हो चुका है और दिसंबर माह की शुरूआत में इसको लेकर के सड़क की सुंदरता बढ़ाएंगे, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ पहुंचाएंगे। कनेर के यह पौधे जहरीले होते हैं, जिसके कारण इन्हें पशु नहीं खाते। साथ ही, ये पौधे वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में भी कारगर हैं। ये झाड़ियां आमने-सामने से आने वाली गाड़ियों की हेडलाइट्स की चकाचौंध से वाहन चालकों को बचाने में भी मदद करेंगी।

एक साल तक होगी देखभाल टेंडर की शर्तों के अनुसार, प्रोजेक्ट को लेने वाली कंपनी को अगले 1 साल तक पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें नियमित पानी देना, समय-समय पर छंटाई और अन्य जरूरी देखभाल शामिल होगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हरित पट्टी लंबे समय तक हरी-भरी और आकर्षक बनी रहे। यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि यात्रियों के लिए इस मार्ग को और भी सुखद बनाएगा।

दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा काम : एसडीओ

नगर परिषद रेवाड़ी एसडीओ रविंद्र कुमार ने कहा कि रेवाड़ी-झज्जर रोड पर नगर परिषद क्षेत्र में हरित पट्टी विकसित करने का टेंडर हो चुका है। दिसंबर के पहले सप्ताह में काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसके तहत डिवाइडर में 628 लाल कनेर के पौधे लगाकर रोड को सुंदर बनाया जाएगा।