Board Exam : कक्षा 9वीं व 11वीं की सेट 2 व कक्षा 10वीं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी
Haryana Board Exams : इस साल में अब स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। इसके फलस्वरूप शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9वीं-11वीं की सेट-2 और कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 23 दिसंबर से कक्षा 9वीं-11वीं की सेट-2 और 22 जनवरी से कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होगी।
उपरोक्त शेड्यूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किया है। शिक्षा निदेशालय ने डीईओ को आदेश दिए हैं कि वे उपरोक्त परीक्षाओं में किसी तरह की कोई कोताही न बरतें। इसके लिए बीईओ व कलेस्टर स्तर पर सख्त हिदायतें जारी कर दें। अगर जमीनी स्तर पर किसी स्कूल में कोई
23 जनवरी से शुरू होगी कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा
23 जनवरी से कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होगी, जो चार फरवरी तक चलेगी। 23 जनवरी को 10वीं कक्षा के विद्यार्थी विज्ञान विषय और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस व भूगोलशास्त्र विषय की परीक्षा देंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी हिसार वेद सिंह दहिया ने बताया कि मुख्यालय की ओर से इन परीक्षाओं व शेड्यूल के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। स्कूल मुखियाओं से अपील है कि वे पाठ्यक्रम की रिविजन को लेकर शिक्षकों को तेजी से कदम उठाने के आदेश दें। परीक्षाओं में किसी तरह की कोताही न बरतें।
परेशानी आती है तो पहले कलस्टर फिर बीईओ स्तर पर समस्या का निदान हो जाए। अगर इसके बावजूद समस्या का निदान न हो तो डीईओ को मामले से अवगत कराकर समस्या का निदान करवाएं। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि 23 दिसंबर से कक्षा 9वीं व 11वीं की सेट परीक्षा टू का आयोजन होगा व 29 दिसंबर तक परीक्षा चलेगी। 22 दिसंबर को कक्षा 9वीं का सामाजिक शास्त्र विषय का और 11वीं कक्षा का फाइन आर्ट, संगीत व मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी।