{"vars":{"id": "114287:4923"}}

Scholarship Exam : डाक विभाग कक्षा छठी से नौवीं तक के विद्यार्थियों को देगा छात्रवृत्ति, हरियाणा के नौ मंडलों में होगी परीक्षा 

भारतीय डाक विभाग की ओर से दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रथम चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होगी।
 

भारतीय डाक विभाग की ओर से दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रथम चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होगी। इसमें प्रदेशभर के छठी से 9वीं कक्षा के 1562 बच्चों ने आवेदन किया है। ये परीक्षा अम्बाला मंडल सहित प्रदेशभर के सभी 9 मंडलों में होगी। अंबाला मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि डाक विभाग ने डाक टिकट संग्रह (फिलैटली) को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2017 में दीन दयाल स्पर्श योजना शुरू की थी।

इसमें छठी से नौवीं कक्षा तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 500 रुपए यानी वार्षिक 6 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना के लिए छात्र-छात्राओं का चयन शैक्षणिक प्रदर्शन और डाक टिकटों में उनकी रुचि के आधार पर किया जाएगा। इसमें सिर्फ वही बच्चे भाग ले रहे हैं, जिनके पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत अंक हों और वह छात्र अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का सदस्य हो। उप-प्रबंधक अनिल रोज 320 छात्र-छात्राओं को ने बताया कि वर्ष 2017 से 2024 तक छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। योजना में डाक विभाग छात्र-छात्राओं पर अब तक 19.20 लाख रुपए खर्च कर चुका है।

1562 ने किया आवेदन, 40 को मिलेगी छात्रवृत्ति

सीनियर पोस्ट मास्टर प्रभात गोयल ने बताया कि पहले चरण में भाग लेने वाले 1562 में से 160 छात्र-छात्राओं का चयन फिलैटली क्विज में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। दूसरे चरण में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 160 में से 40 छात्र-छात्राओं का चयन फिलैटली प्रोजेक्ट कार्य के मूल्यांकन के आधार पर होगा। इसमें छठी से 9वीं कक्षा तक प्रत्येक से 10-10 विद्यार्थियों का प्रदेश स्तर पर चयन किया जाएगा।

मंडल के अनुसार प्रतिभागियों की सूची

मंडल   प्रतिभागी
अम्बाला 98
भिवानी 263
फरीदाबाद 61
गुरुग्राम 292
हिसार 60
करनाल 117
कुरुक्षेत्र 144
रोहतक 241
सोनीपत 286
कुल 1562