Dharmendra ventilator : बॉलीवुड में हीमैन धर्मेंद्र की नाजुक हालात, बेटियों को विदेश से बुलाया, वेंटिलेटर पर चल रही सांसे
बॉलीवुड में हीमैन के तौर पर जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सोमवार तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसको मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। 89 वर्ष के धर्मेंद्र की पिछले दिनों अचानक ही तबीयत खराब हो गई थी और उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन सोमवार को उनकी नाजुक हालात हो गई है।
दोपहर के समय अफवाह फैल गई थी कि बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र नहीं रहे और उनका निधन हो गया, लेकिन बाद में परिवार के लोगों ने बताया कि फिलहाल उनकी हालात नाजुक है और उनका वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि बाद में उनके निधन के चल रही खबरों का खंडन किया है। सूत्रों के अनुसार फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की हालात काफी नाजुक है। इसलिए सोमवार को अचानक ही ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी बेटियों को यूएसए से बुला लिया गया है।
परिवार के सभी सदस्यों का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जमावड़ा लगा हुआ है। धर्मेंद्र की नाजुक हालात पर डाक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है और डाक्टरों का कहना है कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के लिए अगले 48 घंटे काफी गंभीर है। हालांकि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर फैलने के बाद डाक्टरों की टीम ने कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
धर्मेंद्र का पंजाब के साहनेवाल में हुआ था जन्म
फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के साहनेवाल गांव में हुआ था। 8 दिसंबर 1935 में धर्मेंद्र का जन्म साधारण परिवार में हुआ था। जहां पर बाद में अपने बलबुते बॉलीवुड में दिग्गज अभिनेताओं में शामिल हुए। धर्मेंद्र जब दसवीं कक्षा में थे तब पहली बार दिलीप कुमार जी की फिल्म ‘शहीद’ देखी थी। इसके बाद उन्हें दिलीप कुमार की एक्टिंग स्किल्स से प्यार हो गया था। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने दमदार अभिनय किया है।
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर
बॉलीवुड में सबसे हैंडसम यानी सुंदर एक्टर में धर्मेंद्र का नाम आता है। एक बार धर्मेंद्र को देखकर देव आनंद ने कहा था कि ऐसी शक्ल मेरी क्यों नहीं है? उनकी सेहत और चेहरे की चमक देखकर एक बार दिलीप कुमार ने भी कहा था कि वे अगले जन्म में धर्मेंद्र जैसी शख्सियत पाना चाहते हैं। धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी खुद को फिट रखे हुए हैं। उनका मानना है कि उम्र महज एक आंकड़ा होता है। वे श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहते थे।